24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज से राज्यभर में मनाया जायेगा विश्व स्तनपान सप्ताह

राज्य में एक अगस्त (शुक्रवार) से सात अगस्त तक ‘विश्व स्तनपान सप्ताह’ मनाया जायेगा. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि यह सप्ताह स्वास्थ्य विभाग एवं समेकित बाल विकास सेवाएं निदेशालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जायेगा.

संवाददाता,पटना राज्य में एक अगस्त (शुक्रवार) से सात अगस्त तक ‘विश्व स्तनपान सप्ताह’ मनाया जायेगा. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि यह सप्ताह स्वास्थ्य विभाग एवं समेकित बाल विकास सेवाएं निदेशालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जायेगा. इस वर्ष सप्ताह की थीम ‘स्तनपान में निवेश, भविष्य में निवेश’ रखा गया है. मंत्री पांडेय ने बताया कि सप्ताह के दौरान माताओं को स्तनपान के महत्व की जानकारी दी जायेगी. शिशुओं के शारीरिक व मानसिक विकास, कुपोषण से बचाव और नवजात मृत्यु दर में कमी के लिए स्तनपान को जरूरी है. इसकी जानकारी दी जायेगी. उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों को बोतलबंद दूध मुक्त परिसर घोषित किया जायेगा. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रसव केंद्रों पर कार्यरत एएनएम, स्टाफ नर्स और ममता कार्यकर्ताओं को स्तनपान के लाभ और कृत्रिम दूध के नुकसान के संबंध में प्रशिक्षित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel