24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna: 22 करोड़ की लागत से पटना में बनेगा वर्ल्ड क्लास इंडोर स्टेडियम, 5 से ज्यादा खेलों के लिए होगी शानदार व्यवस्था

Patna: बिहार में खेल संरचना को सशक्त करने की दिशा में बड़ी पहल करते हुए पाटलिपुत्र खेल परिसर में अत्याधुनिक इनडोर स्टेडियम का निर्माण शुरू हो गया है. लगभग 22 करोड़ की लागत से बन रहा यह स्टेडियम आधुनिक तकनीक, ग्रीन बिल्डिंग सुविधाओं और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किया जा रहा है.

Patna: बिहार में खेलों के इन्फ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक और सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण (BSSA) के महानिदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविन्द्रण शंकरण ने जानकारी दी कि पाटलिपुत्र खेल परिसर में एक नया अत्याधुनिक इनडोर स्टेडियम बनाया जा रहा है. इस परियोजना का निर्माण बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड (BSBCCL) द्वारा किया जा रहा है.

क्या-क्या बनाया जायेगा

करीब 2878 वर्ग मीटर में फैले इस स्टेडियम का मुख्य आकर्षण एक 41 फीट ऊंचामल्टीपरपज हॉल होगा. इसमें वॉलीबॉल, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, कबड्डी, बॉक्सिंग समेत अन्य इनडोर खेलों की सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इसके अलावा एक अलग बिल्डिंग में खिलाड़ियों के लिए शौचालय, चेंजिंग रूम, वार्म-अप जोन, प्रशासनिक ऑफिस, वेलकम रूम और प्राथमिक चिकित्सा केंद्र जैसी मूलभूत सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी.

इंटरनेशनल लेवल का बनाया जायेगा

स्टेडियम में लगभग 25,000 वर्ग फीट में लकड़ी का फ्लोर बिछाया जाएगा. इसे आधुनिक ऑडियो-वीडियो सिस्टम, लाइट और लाइव प्रसारण की सुविधाओं के साथ तैयार किया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार स्पोर्ट्स इक्विपमेंट और फर्नीचर लगाए जाएंगे. साथ ही विद्युत सबस्टेशन, UPS बैकअप और CCTV आधारित निगरानी प्रणाली की भी व्यवस्था की जाएगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

किनके निगरानी में काम पूरा होगा

परियोजना को EPC मॉडल पर लागू किया जाएगा, जिसमें मिट्टी परीक्षण से लेकर संरचनात्मक डिज़ाइन, निर्माण और कमीशनिंग तक की सभी जिम्मेदारियां ठेकेदार की होंगी। सभी कानूनी स्वीकृतियों और तकनीकी निरीक्षण का कार्य IIT/NIT विशेषज्ञों की निगरानी में पूरा किया जाएगा. लगभग 22 करोड़ की लागत से बनने के बाद यह इंडोर स्टेडियम खिलाडियों को सभी आधुनिक सुविधा प्रदान करेगी.

इसे भी पढ़ें:  बिहार में जमीनों की रजिस्ट्री होगी आसान, सरकार ने जारी किया नया निर्देश, नई नीति लागू

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel