23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वर्षों पुराना बरगद का पेड़ गिरा बाल-बाल बची लोगों की जान

patna news: पटना सिटी. बारिश के बीच रविवार दोपहर वर्षों पुराना बरगद का पेड़ जड़ से उखड़ गया. पेड़ उखड़ने से चार मकानों को आंशिक नुकसान हुआ है.

पटना सिटी. बारिश के बीच रविवार दोपहर वर्षों पुराना बरगद का पेड़ जड़ से उखड़ गया. पेड़ उखड़ने से चार मकानों को आंशिक नुकसान हुआ है. जड़ से उखड़े पेड़ की टहनी तार में फंस गयी. हालांकि बड़ा हादसा टल गया. पेड़ गिरने से चार घरों के लोग भी बाल-बाल बच गये. तेज आवाज के साथ पेड़ गिरने से अफरा-तफरी मच गयी. घटना चौक थाना क्षेत्र के कला रोड कच्ची घाट की है. पेड़ के जड़ से उखड़ने की सूचना मिलते ही मौके पर चौक थाना की पुलिस और वार्ड 67 के पार्षद मनोज कुमार उर्फ मुन्ना जायसवाल पहुंचे. पार्षद ने घटना की जानकारी अनुमंडल प्रशासन, वन विभाग और विद्युत विभाग को दी. विद्युत विभाग की टीम ने बिजली आपूर्ति बाधित कर दिया. हादसे में अर्जुन चंद्रवंशी, देवेंद्र सिंह व अभिनव सिंह सहित एक अन्य के मकान का हिस्सा आगे से क्षतिग्रस्त हुआ है.

छापेमारी में कंपनी का नकली नमकीन बरामद

पटना सिटी. बाइपास थाना क्षेत्र के मरची में सारण की एक कंपनी के मिलते जुलते नाम से डुप्लीकेट फूड प्रोडक्ट नमकीन बनाने के कारखाना में कंपनी के प्रतिनिधि और दंडाधिकारी की उपस्थिति में छापेमारी की गयी. इसमें फूड प्रोडक्ट और रैपर समेत अन्य समान जब्त किया गया है. कारखाना को भी सील कर दिया गया है. बाइपास थाना की पुलिस ने बताया कि कंपनी के अधिकृत जांच प्रतिनिधि ने सारण की कंपनी के नाम पर मिलता जुलता प्रोडक्ट तैयार करने की जानकारी दी. इसके बाद दंडाधिकारी सुनील रजक की उपस्थिति में बाइपास थाना पुलिस ने मरची के देवाराम चक्र स्थित कारखाना में छापेमारी की गयी. पुलिस ने बताया कि नालंदा निवासी अमित रंजन के कारखाना में छापेमारी हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel