23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Yoga Day 2025: पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में योग समारोह का आयोजन, मंगल पांडेय, सम्राट चौधरी समेत कई नेता रहे मौजूद

Yoga Day 2025: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में भव्य योग समारोह का आयोजन हुआ. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में कई नेता, अधिकारी और आम नागरिकों ने भाग लिया. पढे़ं पूरी खबर…

Yoga Day 2025: आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पटना स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर में भव्य योग समारोह का आयोजन किया गया. इस आयोजन की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने की. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत कई प्रमुख नेता और अधिकारी उपस्थित रहे. उन्होंने योगाभ्यास में भाग लेकर आम लोगों को योग अपनाने का संदेश दिया. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से हुई थी. उनके निरंतर सहयोग के कारण ही यह दिन वैश्विक पहचान बना. मंत्री ने कहा कि योग से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि मानसिक शांति भी मिलती है.

जन-जागरूकता बढ़ाना मुख्य उद्देश्य

कार्यक्रम में छात्रों, एनसीसी कैडेट्स, स्वयंसेवकों, सुरक्षा बलों और आम नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. समारोह की शुरुआत सामूहिक योगाभ्यास से हुई. योगाभ्यास का संचालन प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों द्वारा किया गया. उन्होंने उपस्थित लोगों को योग के विभिन्न आसनों के फायदे समझाए. आयोजन का मूल उद्देश्य योग को आम जन तक पहुंचाना और जीवनशैली में इसके महत्व को उजागर करना है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना मुख्य लक्ष्य है.

व्यवस्थाओं में रही सतर्कता

समारोह स्थल पर पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा, सुरक्षा, योगा मैट्स और पार्किंग जैसी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं जिला प्रशासन और खेल विभाग की ओर से सुनिश्चित की गई थीं. इस आयोजन ने न केवल एक स्वस्थ जीवनशैली की ओर प्रेरित किया, बल्कि सामूहिक सहभागिता से सामाजिक एकता का भी संदेश दिया.

ALSO READ: Bihar Crime: पत्नी की हत्या कर शव को जलाया, अधजली लाश को जमीन में गाड़ा, खाना बनाने को लेकर था विवाद

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel