24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योगी आदित्यनाथ ने पटना में कहा, अब भारत में पटाखा भी फूटता है, तो पाकिस्तान सफाई देता है

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में एक जून को पटना साहिब में मतदान होना है. इसके पहले भाजपा नेताओं ने पूरा जोर लगा दिया है. इसी कड़ी में योगी आदित्यनाथ ने पटना में जनसभा को संबोधित किया.

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में होने वाले मतदान के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी सिलसिले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पटना पहुंचे. जहां उन्होंने पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के फतुहा के अलावलपुर स्थित कालिका हाई स्कूल परिसर में एक जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के लिए वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला किया और मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा पहले आतंकवादी हमले होते थे, लेकिन आज आतंकवाद और नक्सलवाद समाप्त हो गया है, अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन गया है, रामलला अपने मंदिर में विराजमान हैं.

जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं बिहार में जहां भी गया वहां लोगों ने कहा जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे. उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में राम जी जरूर आए हैं. लेकिन रामलला को लाने में रविशंकर प्रसाद ने अहम भूमिका निभाई. निचली अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक उन्होंने रामलला के लिए लड़ाई लड़ी. उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों का तो अयोध्या और यूपी के साथ खास संबंध है. यह माता सीता की भूमि है.

पटाखा भी जोर से फूटता है तो पाकिस्तान सफाई देता है : योगी आदित्यनाथ

योगी ने कहा कि आज भारत बदल चुका है. मोदी जी के नेतृत्व में एक भारत श्रेष्ठ भारत का निर्माण हो रहा है. कांग्रेस की सरकार में अयोध्या में, काशी में पटना में बम धमाका हुआ. उस समय सुबह की शुरुआत घोटाले से और अंत धमाके से होती थी. लेकिन आज मोदी जी के नेतृत्व में आतंकवाद समाप्त हो गया है. अब तक कहीं पटाखा भी जोर से फूटता है तो पाकिस्तान सफाई देता है. उसे पता है यह नया भारत है. छेड़ेगा नहीं और अगर कोई उसे छेड़ेगा तो उसे छोड़ेगा नहीं.

पाकिस्तान की आबादी से ज्यादा लोगों को मोदी जी ने गरीबी से बाहर निकाला: योगी आदित्यनाथ

कांग्रेस और राजद पर हमला करते हुए योगी ने कहा कि जो लोग पाकिस्तान का राग अलापते हैं, वो भारत में क्यों बोझ बने हुए हैं. पाकिस्तान चले जाए. मोदी जी ने भारत में 80 करोड़ लोगों को राशन दिया है. पाकिस्तान में कोई भीख भी देने वाला नहीं. जितनी पाकिस्तान की आबादी है, उससे ज्यादा लोगों को मोदी जी ने गरीबी से बाहर निकालने का काम किया है.

बिहार को लालटेन युग में ले जाना चाहती है राजद

योगी ने कहा याद कीजिए राजद और कांग्रेस के युग में बिहार में क्या हुआ था. बिहार के लोगों के लिए पहचान का संकट खड़ा हो गया था. मोदी जी आपको डिजिटल युग में ले गए हैं. लेकिन राजद आपको लालटेन युग में ले जाना चाहती है क्योंकि वो चाहते हैं अंधेरा रहे, अंधेरा रहेगा तो ही तो अंधेरे में डकैती पड़ेगी. इसलिए वो विकास नहीं चाहते और न ही विकास कराएंगे. देश को नेतृत्व देने वाला बिहार पहचान के लिए मोहताज हो गया था.

Also Read: कहीं शहरीकरण तो कहीं खेती किसानी मुद्दे, पटना और मगध के चार लोकसभा क्षेत्रों का हाल

Anand Shekhar
Anand Shekhar
Dedicated digital media journalist with more than 2 years of experience in Bihar. Started journey of journalism from Prabhat Khabar and currently working as Content Writer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel