संवाददाता, पटना पहली अगस्त से बिजली उपभोक्ता चाहे वह पोस्टपेड उपभोक्ता हों या फिर स्मार्ट प्रीपेड के उपभोक्ता, दोनों को ही बिहार सरकार द्वारा घोषित 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा. 18 जुलाई को राज्य मंत्रिमंडल ने जुलाई महीने से ही 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने को मंजूरी प्रदान कर दी है. मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत कुल 60 लाख स्मार्ट प्रीपेड बिजली उपभोक्ताओं सहित लगभग 1.86 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं को शत-प्रतिशत सब्सिडी वाली बिजली की 125 यूनिट मुफ्त मिलेगी. राज्य के 1.86 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं में से 1.67 करोड़ उपभोक्ता औसतन प्रतिमाह 125 यूनिट तक बिजली का ही उपयोग करते हैं. ऐसे 125 यूनिट की सब्सिडी आधारित मुफ्त बिजली से प्रत्येक शहरी उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 550 रुपये की बचत होगी, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 125 यूनिट तक की खपत करने वाले अन्य लोगों को 306 रुपये प्रतिमाह की बचत होगी. स्मार्ट प्रीपेड उपभोक्ताओं के मामले में उन्हें कुल 125 यूनिट तक रिचार्ज नहीं करना होगा. ऊर्जा विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस बात को लेकर कोई भ्रम नहीं है कि प्रीपेड उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ कैसे मिलेगा. प्रीपेड उपभोक्ताओं को पहले 125 यूनिट के लिए रिचार्ज नहीं करना होगा, पर उन्हें एक महीने में पहले 125 यूनिट की खपत के बाद अपने मीटर को रिचार्ज करना होगा. सूत्रों ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं ने पहले ही रिचार्ज कर लिया है या अगले महीने के लिए अपने मीटर को रिचार्ज करने वाले हैं, के लिए 125 यूनिट की राशि उनके खातों में जमा कर दी जायेगी.यह अगले माह का बिल जारी होने के बाद बाकी शीर्ष में दिखायी देगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है