संवाददाता, पटना : रेल थाने की पुलिस ऑपरेशन क्लीन के तहत पटना जंक्शन पर विशेष अभियान चला रही थी. इसी दौरान प्लेटफॉर्म नंबर-10 पर चेकिंग देख एक युवक वहां से बच कर भागने लगा. पुलिस को शक हुआ, तो उसे रुकने को कहा गया, लेकिन वह और तेजी से भागने लगा. इसके बाद रेल पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. बुधवार को रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पकड़े गये युवक के पास एक एयरबैग बरामद हुआ, जिसमें एकनाली बंदूक थी, जिसमें 12 बोर के कारतूस भी थे. इसके अलावा एक लाइसेंस भी मिला, जिसमें वर्दी पहने उसकी तस्वीर लगी हुई थी. रेल पुलिस ने जब आर्म्स लाइसेंस की जांच की, तो पता चला कि लाइसेंस जाली है. इसके बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपित भोजपुर के बिहिया थाना क्षेत्र के कल्याणपुर का रहने वाला है.
इलाहाबाद से तीन हजार रुपये में बनवाया था जाली लाइसेंस
पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने बताया कि वह कैश वैन में काम करता है. कैश वैन में काम करने के लिए ही उसने यूपी के इलाहाबाद में दलाल को तीन हजार रुपये देकर आर्म्स लाइसेंस बनवाया था. इसके बाद वह कैश वैन में फर्जी आर्म्स लाइसेंस के आधार पर नौकरी कर रहा था. रेल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है कि हथियार उसे किसने दिया. वहीं उसके पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है. बरामद किये गये आर्म्स की कीमत 1.52 लाख रुपये है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है