23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेशनल हेराल्ड केस में राहुल-सोनिया पर कार्रवाई से भड़की कांग्रेस, पटना में ट्रेन रोक किया प्रदर्शन

Congress Protest: पटना में युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए सचिवालय हॉल्ट पर ट्रेन रोक दी. नेशनल हेराल्ड केस में राहुल और सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के विरोध में कार्यकर्ता रेलवे ट्रैक पर लेट गए. जिससे अफरा-तफरी मच गई और पुलिस को मौके पर पहुंचकर स्थिति संभालनी पड़ी.

Congress Protest: पटना में शुक्रवार को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान पटना के सचिवालय हॉल्ट स्टेशन पर एक ट्रेन को रोक दिया गया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेलवे ट्रैक पर लेटकर ट्रेन को रोका, जिससे कुछ देर तक अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. पुलिस को प्रदर्शनकारियों को हटाने में भारी मशक्कत करनी पड़ रही है.

क्यों भड़के युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता?

बिहार युवा कांग्रेस के नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता और सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों को लेकर उनकी मुखरता से घबरा गई है. उन्होंने कहा कि दलित, पिछड़ा और महादलित वर्ग के लिए राहुल की आवाज को दबाने के लिए ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है.

प्रदर्शन से यातायात व्यवस्था बाधित

प्रदर्शनकारी जब सचिवालय हॉल्ट पर पहुंचे, तो अचानक ट्रैक पर बैठ गए और ट्रेन के आगे लेट गए. इससे ट्रेन को तत्काल रोकना पड़ा. कुछ यात्रियों को इससे खासी परेशानी झेलनी पड़ी. रेल प्रशासन भी असहज स्थिति में आ गया. पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने प्रदर्शनकारियों को हटाया और ट्रेन को रवाना किया गया.

प्रशासन की सख्ती और विपक्ष की चेतावनी

प्रशासन ने इस पूरे घटनाक्रम पर नजर रखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश की. अधिकारियों का कहना है कि विरोध करना सबका लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन कानून हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती. दूसरी ओर, कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर इस तरह की कार्रवाई नहीं रुकी, तो पार्टी राज्यभर में बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी.

Also Read: बिहार के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव की पूरी कहानी, चलती ट्रेन में कॉन्ट्रैक्टर की हत्या का लगा था आरोप

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel