23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

18 से 28 वर्ष की आयु के युवाओ को मिलेगा मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना का लाभ

बिहार में मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना की स्वीकृति मिलने के बाद युवाओं को उन्नत कौशल विकास, बेहतर रोजगार क्षमता, नेतृत्व निर्माण, नेटवर्किंग और करियर बनाने के नये अवसर मिलेंगे.

– मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के लिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई संवाददाता, पटना बिहार में मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना की स्वीकृति मिलने के बाद युवाओं को उन्नत कौशल विकास, बेहतर रोजगार क्षमता, नेतृत्व निर्माण, नेटवर्किंग और करियर बनाने के नये अवसर मिलेंगे. कैबिनेट से मिली स्वीकृति के अनुसार, 2025-26 के लिये इस योजना के प्रथम चरण के लिये 40.6924 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है. वहीं, वित्तीय वर्ष 2026-27 से 2030-31 तक प्रति वर्ष 129.0147 करोड़ की दर से कुल 685.7659 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है. योजना के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को तकनीकी एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण, उद्यमिता विकास, करियर काउंसलिंग और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं के लिए तैयार किया जायेगा. साथ ही योजना के तहत बिहार के ऐसे युवा, जो राज्य में स्थित एमएसएमई इकाइयों,राज्य व केंद्र सरकार द्वारा संचालित सार्वजनिक उपक्रमों तथा विभिन्न सरकारी संस्थानों में इंटर्नशिप के लिए नियोजित किया जायेगा. इस योजना का लाभ 18 से 28 वर्ष की आयु के वे युवा ले सकेंगे, जिन्होंने कौशल विकास कार्यक्रमों के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया हो अथवा प्रमाणित हों या जिनकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास,आइटीआइ,डिप्लोमा, स्नातक अथवा स्नातकोत्तर हो. श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने मंगलवार को मंत्रिमंडल द्वारा मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना को मंजूरी दिये जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है. उन्होंने कहा है बिहार देश का पहला राज्य है जहां युवाओं को रोजगार के लिए इस तरह प्रोत्साहित किया जा रहा है. न्यूनतम तीन माह एवं अधिकतम 12 माह निर्धारित की जायेगी मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के अंतर्गत इंटर्नशिप की अवधि प्रक्षेत्रों एवं नियोक्ता प्रतिष्ठानों की आवश्यकतानुसार न्यूनतम तीन माह एवं अधिकतम 12 माह निर्धारित की जायेगी, जो संबंधित उद्योगों व सरकारी संस्थानों की जरूरत के अनुरूप होगी. चयनित युवा इन संस्थानों में इंटर्नशिप कर व्यावहारिक अनुभव प्राप्त कर सकेंगे, जिससे उनकी रोजगार क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी. योजना के तहत मिलने वाली राशि लाभुक युवाओं के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भुगतान की जायेगी. प्रथम वर्ष में प्रदर्शन , प्रतिक्रिया के आधार पर उपर दी गई मासिक इंटर्नशिप राशि में पुनः विचार कर राशि को बढ़ाया या घटाया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel