Train News राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार में रेल नेटवर्किंग के क्षेत्र में एक नयी उड़ान भरी. बिहार के मधुबनी में पंचायती राज दिवस कार्यक्रम पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सहरसा से लोकमान्य तिलक के बीच अमृत भारत ट्रेन का उद्घाटन किया. साथ ही अलौली से खगड़िया के रास्ते सहरसा व सुपौल के रास्ते सहरसा तक दो और नयी ट्रेनों का उद्घाटन कर कोसी क्षेत्र को नयी सौगात दी.
बिहार की दूसरी एवं देश की तीसरी अमृत भारत ट्रेन, उस बदलाव की गति को और तेज करेगी, जिसकी चाहत यहां के लोगों को लंबे समय से थी. जो बिहार की सांस्कृतिक राजधानी मिथिलांचल एवं कोसी को भारत की आर्थिक राजधानी से जोड़ेगी. अमृत भारत ट्रेन का परिचालन कोसी एवं मुंबई के लोगों को सिर्फ संवेदना ही नहीं बल्कि दो दिलों को भी जोड़ेगी.
प्लेटफार्म नंबर दो से रवाना हुई अमृत भारत ट्रेन
सहरसा से लोकमान्य तिलक के लिए अमृत भारत ट्रेन प्लेटफार्म नंबर दो से रवाना हुई. प्लेटफार्म नंबर दो पर समारोह स्थल बनाया गया था. अमृत भारत ट्रेन देखने के लिए सुबह से लोगों की भीड़ जमा थी. पीएम ने मधुबनी से वर्चुअल तरीके से 12:.24 पर अमृत भारत ट्रेन का उद्घाटन किया. सहरसा में उद्घाटन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सांसद दिनेश चंद्र यादव भी शामिल थे.
स्पेशल के रूप में चलायी गयी ट्रेन
05595 सहरसा लोकमान्य तिलक के बीच अमृत भारत ट्रेन गुरुवार को स्पेशल के रूप में चलायी गयी. रेलवे एक से दो दिनों में अमृत भारत ट्रेन की नई शेड्यूल जारी करेगी.
सहरसा को एक साथ तीन नयी ट्रेनों की सौगात
सहरसा से लोकमान्य तिलक अमृत भारत ट्रेन, अलौली से खगड़िया के रास्ते सहरसा पैसेंजर ट्रेन, पिपरा से सुपौल के रास्ते सहरसा नयी पैसेंजर ट्रेन दी गयी है. प्रधानमंत्री ने मधुबनी से वर्चुअल तरीके से इसका उद्घाटन किया.
अमृत भारत ट्रेन में डॉग स्क्वायड
ट्रेन रवाना होने से पहले अमृत भारत ट्रेन को सुरक्षा के दृष्टिकोण से डॉग स्क्वायड से जांच करायी गयी. सहरसा से समस्तीपुर तक अमृत भारत ट्रेन में आरपीएफ एस्कॉर्ट, अलौली से सहरसा तक पैसेंजर ट्रेन में आरपीएफ एस्कॉर्ट, पिपरा से सहरसा तक पैसेंजर ट्रेन में एस्कॉर्ट दी गयी.
110 की स्पीड से दौड़ी अमृत भारत ट्रेन
सहरसा से खगड़िया के बीच अमृत भारत ट्रेन 110 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलायी गयी. लोको पायलट पिंकू चौधरी, सहायक लोको पायलट कविराज के अलावा ट्रेन मैनेजर राजेश कुमार सिंह सहरसा से मुजफ्फरपुर तक ट्रेन लेकर गये. हालांकि अमृत भारत ट्रेन में आगे पीछे दोनों ओर इंजन होने के कारण दो लोको पायलट एवं दो सहायक लोको पायलट ट्रेन में तैनात किये गये. अमृत भारत ट्रेन में टीटीइ पुरुषोत्तम कुमार एवं कुंदन कुमार ट्रेन लेकर रवाना हुए.
स्पेशल ट्रेन में खानपान की सुविधा
गुरुवार को सहरसा से मुंबई के बीच अमृतसर ट्रेन स्पेशल के रूप में चलाई गयी. ट्रेन में रेल यात्रा को खान पान के लिए सुविधा उपलब्ध करायी गयी.