बिहार के समस्तीपुर जिला के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में ग्रामीणों की पहल का सोशल मीडिया खूब चर्चा हो रही है. छात्रा कोचिंग जा रही थी. इस दौरान एक युवक ने उसे रोका. नाम-पता पूछा. जबर्दस्ती कोल्ड ड्रिक पिलाने लगा.
अनहोनी की आशंका पर छात्रा ने शोर मचाया. सुनकर दर्जनों लोग वहां पहुंच गये. उसकी शिकायत पर छेड़छाड़ करने वाले युवक को दबोच लिया. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी. उसके कपड़े फांड़ दिए और फिर सिर का बाल मूड़कर जूते की माला पहना दी. इसके बाद उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
पीड़ित छात्रा के परिजनों ने दर्ज करायी प्राथमिकी
घटना को लेकर पीड़ित छात्रा के परिजनों ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसमें बताया गया कि वह कोचिंग जा रही थी. रास्ते में अनजान व्यक्ति अपने थैले में रखा कोल्ड ड्रिक पिलाने व होटल चलने का जबरन दवाब बनाया. परिजनों का आरोप है कि नशीला पेय पिलाकर छात्रा को अगवा करने की कोशिश कर रहा था.
घटना को लेकर एसएचओ फिरोज आलम ने बताया की आरोपी की पहचान हो गयी है. पूछताछ के बाद गुरुवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इधर घटना को लेकर आरोपी ने प्राथमिकी के लिए पुलिस को आवेदन दिया है. उसमें मारपीट कर 20 हजार रुपये छीन लेने व छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा सिर मुंड़वाने की बात कही है.
ये भी पढ़ें.. पटना में अब खड़े-खड़े पहुंच जायेंगे जंक्शन से जीपीओ गोलंबर, इस दिन से मिलेगी यह सुविधा