लोहरदगा़ सावन की तीसरी सोमवारी पर जिले के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सदर प्रखंड के खखपरता शिवधाम, शहरी क्षेत्र के स्वयंभू महादेव, बुढ़वा महादेव, किस्को मोड़ स्थित शिव मंदिर समेत विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार लग गयी. भक्त सुबह पांच बजे से ही पूजा-अर्चना के लिए मंदिरों में पहुंचने लगे थे. पूजा के बाद श्रद्धालुओं ने अपने परिवार व जिले की सुख-शांति की कामना की. शिवालयों को सोमवारी के अवसर पर आकर्षक ढंग से सजाया गया था. स्थानीय समितियों ने पूजा व्यवस्था के लिए व्यापक तैयारी की थी. भक्तों की भीड़ अधिक होने के कारण व्यवस्थापकों ने श्रद्धालुओं से कतार में लगकर पूजा करने की अपील की. श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से कतार में लगकर शिव की आराधना की. पूरे वातावरण में भक्ति गीतों की मधुर ध्वनि गूंजती रही. अधिकांश भक्त भगवा वस्त्र धारण किए हुए थे. बोल बम के नारों और हर-हर महादेव की गूंज से शिवालय परिसर शिवमय हो गया था. श्रद्धा, आस्था और अनुशासन का अद्भुत संगम देखने को मिला. देवकी बाबा धाम पहुंचे शिवभक्त का जगह-जगह हुआ स्वागत
सेन्हा. सावन माह की तीसरी सोमवारी को लोहरदगा बरवाटोली से बड़ी संख्या में शिवभक्त नाचते-गाते देवकी बाबा धाम, घाघरा (गुमला) के लिए रवाना हुए. पूरे मार्ग में हिन्दू संगठनों द्वारा जगह-जगह फूल वर्षा, जल सेवा और प्रसाद वितरण कर शिवभक्तों का भव्य स्वागत किया गया. कांवर यात्रा में शामिल भक्तों में महिलाएं, नवयुवक और बच्चे शामिल थे. कई भक्त शिव-पार्वती का स्वरूप धारण किये हुए थें, जो आकर्षण का केंद्र बने रहे. बोल बम के जयघोष से वातावरण गुंजायमान होता रहा. लोहरदगा से देवकी बाबा धाम तक यात्रा के दौरान सेन्हा, अरु, भड़गांव, कंडरा समेत अन्य गांवों में श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया. श्रद्धा, भक्ति और सेवा भाव का अद्भुत नजारा दिखा. मौके पर विजय सोनी, संतोष महतो, अवधेश साहू, मनीष गिरी, गौतम कुमार, कामेश महतो सहित हिन्दू संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है