27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वस्थ शरीर ही खुशहाल जीवन की नींव है : दीपक सर्राफ

सेवा भारती लोहरदगा के तत्वावधान में चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के प्रांगण में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.

सेवा भारती लोहरदगा ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया फोटो. मौजूद लोग लोहरदगा. सेवा भारती लोहरदगा के तत्वावधान में चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के प्रांगण में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ, डॉ. कुमुद अग्रवाल, उपाध्यक्ष अवधेश मित्तल एवं सहसचिव संजय चौधरी ने संयुक्त रूप से भारत माता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर किया. सेवा भारती की ओर से डॉ. कुमुद अग्रवाल को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस शिविर में कुल 51 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवायी. जांच में हीमोग्लोबिन, यूरिक एसिड, ब्लड ग्रुप, शुगर, बीपी, वजन, हार्ट बीट, ऑक्सीजन लेवल आदि शामिल थे। सभी जांच निःशुल्क की गयी. जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा कि स्वस्थ शरीर ही खुशहाल जीवन की नींव है. जरूरतमंदों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है और इससे आत्मिक शांति मिलती है. डॉ. कुमुद अग्रवाल ने कहा कि कई लोग स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के अभाव में गंभीर बीमारियों का शिकार हो जाते हैं। ऐसे शिविरों में आकर लोग निःसंकोच जांच करवा सकते हैं और उचित परामर्श प्राप्त कर सकते हैं. उपाध्यक्ष अवधेश मित्तल एवं सहसचिव संजय चौधरी ने बताया कि यह शिविर प्रत्येक रविवार को सुबह एक घंटे के लिए लगाया जाता है, जिसमें लोग नियमित रूप से जांच करवा कर लाभान्वित हो रहे हैं. इस अवसर पर दीपक सर्राफ, डॉ. कुमुद अग्रवाल, अवधेश मित्तल, संजय चौधरी सहित सुबोध महतो, अतुल सर्राफ, तुलसी उरांव, अंजलि सर्राफ, रितेश बांका, रामकुमारी देवी, प्रीति बंका, विमला देवी, बिंदेश्वरी मिस्त्री, सागर मंडल, वाल्मीकि प्रसाद, गोपाल महतो, संजय अग्रवाल, संध्या देवी, केशव महतो, हरि उरांव, सुरेंद्र उरांव, गीत टोप्पो, तपेश्वर प्रसाद, सनीउल्ला अंसारी, नंदलाल कास्यंकार, सोनिया पोद्दार सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel