22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैठक आयोजित कर अध्यक्ष सचिव का चयन किया गया

प्रखंड मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी सभागार में पेय जल व स्वच्छता विभाग के निर्देशानुसार प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी

सेन्हा. प्रखंड मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी सभागार में पेय जल व स्वच्छता विभाग के निर्देशानुसार प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुटी ग्राम पंचायत में निर्मित ग्रामीण जलापूर्ति योजना का संचालन के लिए समिति का गठन किया गया.जिसमें प्रमुख फुलझरी देवी अध्यक्ष उप प्रमुख पॉल पन्ना उपाध्यक्ष और प्रखंड विकास पदाधिकारी संग्राम मुर्मू को सचिव बनाया गया है. वहीं पेयजल व स्वच्छता विभाग द्वारा जलापूर्ति के लिए शुल्क रखा गया है. जिसे जल सहियाओं द्वारा राशि लेकर कोष में जमा किया जायेगा. जिसके लिए सभी जल सहियाओं को अपने अपने क्षेत्र से शुल्क लेने का निर्देश दिया गया. बैठक में मुखिया,वार्ड सदस्य,सरकारी कर्मचारी,आंगनबाड़ी सेविका जैसे लोगों से जल का शुल्क पहले लेने की बात कही गई.मौके पर प्रमुख फुलझरी देवी,बीडीओ संग्राम मुर्मू,पेय जल स्वच्छता विभाग के जेई मनीष कुमार वर्मा के अलावे मुखिया व सभी जल सहिया उपस्थित थे.

सड़क हादसे में एक घायल, रेफर

कुड़ू. शहरी क्षेत्र के कुड़ू – लोहरदगा मुख्य पथ पर क़ृषि फार्म हाउस के समीप स्कूटी व बाइक की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना में एक तीन साल का बच्चा बाल-बाल बच गया है. कुड़ू सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के कड़ाक गांव निवासी राजू उरांव अपनें तीन साल का बेटा अभय उरांव को लेकर बाइक से कुड़ू आया था तथा काम निपटाने को बाद वापस लौट रहा था. इसी बीच कृषि फार्म हाउस के समीप स्कूटी से बाइक की टक्कर हो गई तथा दोनों पिता – पुत्र घायल हो गये. दोनों का प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel