24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगजुआ विद्यालय में घटिया निर्माण का आरोप, डीसी से की गयी शिकायत

नगजुआ विद्यालय में घटिया निर्माण का आरोप, डीसी से की गयी शिकायत

कैरो़ प्रखंड के नरौली पंचायत स्थित नगजुआ के राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय में एनआरपी द्वारा चार कमरे और दो शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. लेकिन विद्यालय प्रबंधन समिति ने इस कार्य में भारी अनियमितता का आरोप लगाते हुए उपायुक्त से मिलकर लिखित शिकायत की है. समिति ने गुणवत्तापूर्ण कार्य की मांग की है. शिकायत की प्रतिलिपि जिला शिक्षा पदाधिकारी और कार्यपालक अभियंता एनआरइपी को भी भेजी गयी है. समिति सदस्यों का आरोप है कि संवेदक ने कार्य पेटी में देकर निर्माण की जिम्मेदारी किसी और को दे दी है, जो बेहद घटिया स्तर पर कार्य करवा रहा है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है.जब ग्रामीणों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक से कार्रवाई की मांग की तो उन्होंने इसे अपनी जिम्मेदारी से बाहर बताया. जबकि भवन में उन्हें ही बैठना और रहना है. घटिया निर्माण के कारण भविष्य में दुर्घटना की आशंका जतायी जा रही है, जिससे गांव के बच्चों की जान को खतरा हो सकता है. प्रबंधन समिति के सदस्य संजय कुजूर ने बताया कि सिर्फ घटिया निर्माण ही नहीं, बल्कि विद्यालय की जमीन का अतिक्रमण और पुराने सामानों की बिक्री भी बिना सूचना के की जा रही है. इस संबंध में पहले ही सीओ को आवेदन दिया जा चुका है. लिखित आवेदन देने वालों में रमजान अंसारी, संजय कुजूर, हसीब अंसारी, एहसान अंसारी, पर्वत उरांव, नजमा खातून, हमीदा खातून और विनीता कुजूर शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel