23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेयजल मुहैया कराने की अपील

भंडरा प्रखंड के उदरंगी पंचायत के भैसमुंदो टंगरा टोली गांव के ग्रामीणों को वर्षो से शुद्ध पेयजल नसीब नहीं है

फोटो ज्ञापन सौंपने पहुंचे मुखिया एवं अन्य भंडरा. भंडरा प्रखंड के उदरंगी पंचायत के भैसमुंदो टंगरा टोली गांव के ग्रामीणों को वर्षो से शुद्ध पेयजल नसीब नहीं है. पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण सालों भर पानी की समस्या रहती है. इन क्षेत्रों में कई बोरिंग भी सफल नहीं होता. शुद्ध पेयजल नहीं मिलने से परेशान ग्रामीण गुरुवार को स्थानीय मुखिया के नेतृत्व में उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर मदद की गुहार लगायी है. ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवेदन के माध्यम से बताया कि गांव में आदिवासी, पिछड़ा व सामान्य जाति के लगभग चालीस परिवार निवास करते हैं. गांव पहाड़ी में बसे होने के कारण बोरिंग सफल नहीं होता है. वर्षों से गांव के ग्रामीणों कुआं व नदी के दूषित पेयजल से अपना प्यास बुझाते हैं. बरसात में दूषित पेयजल से ग्रामीण कई तरह के संक्रमित बीमारियों से ग्रस्त होते है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से नदी में कुआं बना कर गांव में पेयजल मुहैया करने का आग्रह किया है. मुखिया परमेश्वर महली ने बताया कि भैसमुंदो टंगरा टोली मे आजादी के बाद से ही ग्रामीण पेयजल को लेकर परेशान हैं. कई बार बोरिंग करायी गयी पर सभी असफल रहा. मुखिया ने नदी में कुआं बना कर जल नल योजना से टंगरा टोली मे पेयजल की व्यवस्था कराने की मांग की है. उपायुक्त ने ग्रामीणों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया. इस मौके पर मुखिया परमेश्वर महली, ग्राम प्रधान धरती प्रधान, बालकृष्णा सिंह,दीपक, संगीता,राजेंद्र सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel