कुड़ू.
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों का भौतिक सत्यापन मामले में बिचौलियों के द्धारा भौतिक सत्यापन के नाम पर एक-एक सौ रुपये अवैध वसूली की सूचना के बाद प्रभारी बीडीओ सह सीओ मधुश्री मिश्रा मुखर हो गये हैं. प्रभारी बीडीओ ने सभी पंचायत सचिव को सख्त निर्देश जारी किये हैं कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों से भौतिक सत्यापन के नाम पर अवैध वसूली होती है, तो संबंधित पंचायत सचिव तथा संबंधित कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. भौतिक सत्यापन में किसी बिचौलियों को शामिल नहीं करें. बताया जाता है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर पिछले एक माह से प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों का भौतिक सत्यापन हो रहा है. भौतिक सत्यापन में लाभुकों की पूरी जानकारी तथा आयोग्य लाभुकों की छंटनी हो रही है. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों का भौतिक सत्यापन के नाम पर कुछ पंचायतों में बिचौलिए सक्रिय हो गये हैं तथा लाभुकों की सूची लेकर गांव में घुम रहे हैं तथा भौतिक सत्यापन के नाम पर प्रति लाभुक एक-एक सौ रुपए की मांग की जा रही है. भौतिक सत्यापन के नाम पर लाभुकों से राशि मांगें जाने की खबर जंगल मे लगी आग की तरह फैल गयी तो कुछ लाभुक तथा उनके रिश्तेदार प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे व संबंधित पंचायत सचिव से भौतिक सत्यापन के नाम पर राशि वसूली की जानकारी लिए. संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव,जनसेवक व प्रभारी ही लाभुकों को भौतिक सत्यापन करेंगे. किसी को पैसा नहीं दे यदि कोई मांग करता है, तो इसकी जानकारी प्रभारी बीडीओ सह सीओ तथा संबंधित पंचायत सचिव को दे. कार्रवाई की जायेगी. मामले पर प्रभारी बीडीओ सह सीओ मधुश्री मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के लाभुकों का भौतिक सत्यापन करने का आदेश पंचायत सचिव, जनसेवक तथा संबंधित पंचायत के प्रभारी को दिया गया है. तीसरा कौन भौतिक सत्यापन कर रहा है, इसकी जानकारी ले रहे हैं. दोषी पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है