23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अविराम कॉलेज में रक्तदान शिविर लगा, 21 यूनिट रक्त संग्रह

अविराम कॉलेज में रक्तदान शिविर लगा, 21 यूनिट रक्त संग्रह

कुड़ू़ अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन टिको कुड़ू में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत रक्तदान जागरूकता सह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व कॉलेज के एनएसएस पदाधिकारी कुंदन गिद्ध ने किया. शिविर का आयोजन लोहरदगा सदर अस्पताल के सहयोग से किया गया. जागरूकता अभियान में वीबीडीए जमशेदपुर के फाउंडर प्रेसिडेंट सुनील कुमार मुखर्जी और ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर प्रदीप घोषाल ने रक्तदान के लाभ और आवश्यकता पर विस्तार से जानकारी दी. कॉलेज की प्राचार्य डॉ प्रतिमा त्रिपाठी, डॉ शशि, शिव और पंकज भारती ने रक्तदान करते हुए प्रशिक्षुओं का उत्साह बढ़ाया. विशेषकर बालिकाओं ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया और कुल 21 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. रक्तदाताओं में मनीषा, मारिया, अनुराग, तनवी, निशू, विद्या, लक्ष्मी, प्रियांशु, निकोडिम, पारूल, यशवंत, प्रीति, सुप्रिया, प्रियंका, रजनी,यशोदा, नीलिमा, पल्लवी, ममता, अवकाश, तबस्सुबम, सबा,बिरिया व अन्य शामिल है़ं समयाभाव के कारण कई प्रशिक्षु रक्तदान नहीं कर सके. रक्तदाताओं को फल, छेना और ओआरएस के साथ प्रमाण पत्र व कैप प्रदान किया गया. ब्लड बैंक प्रभारी डॉ बिनीता होरो समेत अस्पताल की टीम ने रक्त जांच और व्यवस्था संभाला. कॉलेज सचिव इंद्रजीत कुमार भारती ने सिविल सर्जन डॉ राजू कच्छप का आभार व्यक्त करते हुए इसे समाज सेवा की दिशा में अविरल प्रयास बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel