23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूमि अधिग्रहण मुआवजा के लिए दस्तावेज जमा करने को लेकर शिविर पांच से

भूमि अधिग्रहण मुआवजा के लिए दस्तावेज जमा करने को लेकर शिविर पांच से

लोहरदगा़ एनएच-143ए के लोहरदगा बाइपास पथ निर्माण परियोजना में भूमि अधिग्रहण के मुआवजा भुगतान को लेकर रैयतों से आवश्यक दस्तावेज जैसे खतियान की छायाप्रति, अद्यतन लगान रसीद, आधार कार्ड, वोटर आइडी, बैंक पासबुक, शपथ पत्र, इंडेम्निटी बांड पेपर, भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र, वंशावली तथा दो रंगीन फोटो प्राप्त करने समेत अन्य आवश्यक जानकारी देने को लेकर पांच अगस्त से शिविरों का आयोजन किया जायेगा. ये शिविर लोहरदगा, किस्को और सेन्हा अंचलों के लिए होंगे. सदर अंचल अंतर्गत पांच अगस्त को ग्राम निंगनी के रैयतों के लिए पंचायत भवन निंगनी में, सात अगस्त को बंजार किस्को, सहेदा व जोरी ग्राम के रैयतों के लिए सहेदा सामुदायिक भवन में तथा आठ अगस्त को कैमो ग्राम के रैयतों के लिए तहसील कचहरी कैमो में शिविर लगाया जायेगा. किस्को अंचल अंतर्गत बेटहठ ग्राम के रैयतों के लिए छह और सात अगस्त को पंचायत भवन बेटहठ में, अरया ग्राम के लिए आठ अगस्त को पंचायत भवन अरया में, पतरातू ग्राम के लिए 11 अगस्त को अखाड़ा नवाटोली अरया में शिविर आयोजित होंगे. सेन्हा अंचल अंतर्गत छह अगस्त को नौदी आंगनबाड़ी केंद्र सेन्हा में, आठ अगस्त को चंदकोपा ग्राम स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में, 12 अगस्त को अरु ग्राम में फुटबॉल मैदान के पास और 14 अगस्त को बनसरी ग्राम में सामुदायिक भवन गुड़िया टोली में शिविर का आयोजन होगा. सभी शिविर पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू होंगे. कुडू-उदयपुरा पथ परियोजना के लिए शिविर सात से 13 अगस्त तक : एनएच-75 अंतर्गत कुडू-उदयपुरा पथ परियोजना से प्रभावित रैयतों के लिए शिविर सात अगस्त को कुंदो ग्राम में आंगनबाड़ी केंद्र कुंदो में, 11 अगस्त को कुड़ू ग्राम में पंचायत भवन कुड़ू में तथा 13 अगस्त को टीको ग्राम में पंचायत भवन जीमा में पूर्वाह्न 11 बजे आयोजित किया जायेगा. यह जानकारी जिला भू-अर्जन पदाधिकारी लोहरदगा द्वारा दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel