फोटो. मौजूद लोग लोहरदगा. शास्त्री चौक स्थित लक्ष्मी नारायण भवन में सावन माह के पावन अवसर पर 51,000 महामृत्युंजय मंत्रों का सामूहिक जाप संपन्न हुआ. यह मंत्र शिवजी को प्रसन्न करने वाला माना जाता है, जो व्यक्ति को दुख, बाधाओं और अकाल मृत्यु से रक्षा करता है. जाप के उपरांत वेद के शिव संकल्प सूक्त की विशेष आहुति दी गयी. यज्ञ के ब्रह्म डॉ. अशोक आचार्य ने सभी शिव भक्तों के लिए मंगलकामना की प्रार्थना की. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और यज्ञ प्रार्थना से हुआ। मुख्य यजमानों में दीपक कर्मकार, शीतल कर्मकार, राजकिशोर जी, प्रतिमा जी, विवेक कुमार, सत्यरूपा गुप्ता, दिलीप जी, आलोक वर्मा, विकास जी, सरिता जी, आशीष गुप्ता, शैलेंद्र जी, राकेश साहू, जय साहू, गुंजा साहू, संगीता साहू, हर्ष कुमार, महेंद्र चौधरी, माधुरी देवी, भुवनेश्वर महतो, रेखा साहू सहित अनेक श्रद्धालु शामिल हुए. मुख्य अतिथि राजेंद्र खत्री ने मंत्र थेरेपी की महत्ता पर प्रकाश डाला, उन्होंने लोगों से अध्यात्म से जुड़ने और धार्मिक ग्रंथों के अध्ययन का आग्रह किया. आज मंत्र थेरेपी के द्वारा असाध्य रोगों को भी ठीक किया जा रहा है कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे राजकिशोर जी और उनकी धर्मपत्नी प्रतिमा जी, जिन्होंने मंत्र जाप के उपरांत शाकाहारी जीवन अपनाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में भारी संख्या में शिव भक्तों की उपस्थिति रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है