कुड़ू. सावन माह की अंतिम सोमवारी को लेकर प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. भक्तों ने पूजा-अर्चना कर प्रखंड में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की. सुबह से शाम तक शिवालयों में लंबी कतारें देखी गयी़ं महादेव मंडा नामुदाग सलगी में विशेष पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें पुरोहितों ने विधिवत पूजा-अर्चना कर भोलेनाथ को भोग अर्पित किया. इसके बाद मंदिर का कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोला गया. कुड़ू के ऐतिहासिक टिको शिव मंदिर में सुबह पांच बजे से ही भक्तों का आना शुरू हो गया. टिको नदी में डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. सुबह आठ बजे से महिला श्रद्धालुओं की कतारें लगनी शुरू हो गई थीं. तान पहाड़ी स्थित शिवधाम में भी विशेष पूजा के बाद श्रद्धालुओं ने दर्शन किये. ””””बोल बम”””” के जयकारों से शिवालय गूंज उठे. प्रखंड के सलगी, बड़की चांपी, विश्रामगढ़, ओपा, लावागाई, टाटी, जिंगी, माराडीह, जिलिंग, उडुमुड़ू, ककरगढ़, पंडरा सहित सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. महादेव मंडा नामुदाग शिव मंदिर में सबसे अधिक भीड़ देखी गयी. भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. पावरगंज देवी मंदिर में भंडारा का आयोजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है