भंडरा. लोहरदगा-रांची रेललाइन के अकाशी स्टेशन पर रविवार रात रेल पटरी पर एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और पहचान की कोशिश शुरू की. शव की पहचान अकाशी निवासी जुगल साहू के 24 वर्षीय पुत्र बिट्टू साहू के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार रविवार शाम बिट्टू साहू घर से स्टेशन की ओर निकला था. अकाशी स्टेशन के समीप रेल लाइन पार करते वक्त वह मालगाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. जीआरपी ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और बाद में परिजनों को सौंप दिया. युवक की मौत से उसकी पत्नी और दो बच्चों सहित पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. जीआरपी ने बताया कि यह हादसा है या आत्महत्या, इसकी जांच की जा रही है. जल जमाव से निजात दिलाने की मांग की
सेन्हा़ प्रखंड क्षेत्र में लगातार बारिश होने से अरु पंचायत अंतर्गत कल्हेपाट ग्राम में जलजमाव होने से कल्हेपाट के ग्रामीणों ने सांसद प्रतिनिधि से मिल कर जल जमाव से निजात दिलाने का आग्रह किया है. सांसद प्रतिनिधि नंदकिशोर शुक्ला ग्रामीणों से आवेदन लेकर बीडीओ को अग्रसारित करते हुए जल जमाव की निकासी के लिए व्यवस्था करने की मांग की है. आवेदन देते हुए काल्हेपाट गांव के ग्रामीणों ने कहा कि जलील अंसारी के घर से लेकर मनधीरन महतो के घर तक जल जमाव से तालाब बना हुआ है. लगातार वर्षा होने से जल जमाव बढ़ता ही जा रहा है. घर के समीप जलजमाव होने से सोमरा उरांव, जलील अंसारी, अलसन अंसारी, सुलेमान अंसारी का कच्चा घर गिर सकता है. जिससे जान-माल और आर्थिक नुकसान होगा. वहीं, संसद प्रतिनिधि ने कहा कि बीडीओ से बात हुई है. जांच कर शीघ्र ही पानी निकासी की व्यवस्था की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है