सेन्हा. शिवरात्रि त्यौहार को लेकर थाना परिसर में रविवार को जिला परिषद सदस्य सेन्हा की अध्यक्षता में शांति समिति सदस्यों के साथ बैठक हुई.आगामी 26 फरवरी को शिवरात्रि त्योहार शांतिपूर्ण रूप से मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक में विशेष चर्चा की गयी.साथ ही उपस्थित शांति समिति के सदस्यों से क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजन की जानकारी ली गयी.जिसे सदस्यों द्वारा पर्व के दौरान प्रशासन की ओर से सहयोग का अपेक्षा किया गया.बैठक के क्रम में शांति समिति सदस्यों ने बताया कि सेन्हा डीपु के समीप से झांकी के साथ रात्रि में शिव बारात जोगना मोड़ स्थित शिव मंदिर परिसर पंहुचेगी,वहीं कोरांबे में शिवरात्रि पर विधि-विधान के साथ पूजा की जायेगी. जबकि अलौदी पंचायत अतर्गत चंदवा गढ़गांव में पूजा अर्चना और हरि कीर्तन तथा 27 फरवरी को जतरा का आयोजन किया जायेगा.साथ ही 26 फरवरी को सुबह से ही भीड़ भाड़ मंदिर परिसर में प्रशासनिक व्यवस्था कराने का मांग किया गया. शांति समिति बैठक में मुख्य रूप से शांति व्यवस्था पर्व के दौरान कायम रखने का अपील करते हुए बताया गया कि किसी प्रकार की समस्या हो या अफवाह फैलाया जा रहा है,तो ऐसे स्थिति में स्थानीय प्रशासन को सूचना दें तथा असामाजिक प्रवृति पर विशेष नजर रखने की सलाह दी गयी. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संग्राम मुर्मू ने कहा त्योहार में सभी को संगठित होने का अवसर प्रदना होता है.जिसे कायम रखते हुए पर्व मनाने का अपील किया गया. वहीं था. मौके पर एसआइ मनीष कुमार महतो,एएसआइ गोवर्घन तुरी, असरफी बहेलिया,रामचंद्र मांझी,अलबिना लकड़ा, शांति समिति के सदस्य मुनेश्वर साहू,रामलगन महतो,त्रिलोकी सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी