23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उपायुक्त डॉ ताराचंद ने दो अभ्यर्थियों को किया सम्मानित

जेपीएससी संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा-2023 में लिखित एवं साक्षात्कार के बाद अंतिम रूप से चयनित होनेवाले दो अभ्यर्थियों गौतम गौरव और कृष्णा कुमार शुक्ला को उपायुक्त डॉ ताराचंद ने सम्मानित किया.

लोहरदगा. जेपीएससी संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा-2023 में लिखित एवं साक्षात्कार के बाद अंतिम रूप से चयनित होनेवाले दो अभ्यर्थियों गौतम गौरव और कृष्णा कुमार शुक्ला को उपायुक्त डॉ ताराचंद ने सम्मानित किया. उपायुक्त ने दोनों को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. विदित हो कि गौतम गौरव को इस परीक्षा में चौथा रैंक हासिल हुआ है और वर्तमान में वे लोहरदगा जिला में मोटर वाहन निरीक्षक के पद पर सेवारत हैं. गौतम डाल्टेनगंज पलामू के रहनेवाले हैं. वहीं कृष्ण कुमार शुक्ला को 96वां रैंक हासिल हुआ है और वे जिला के विज्ञान भवन स्थित जिला प्रशासन के पुस्तकालय में नियमित रूप से तैयारी कर रहे थे. यह उनका दूसरा प्रयास था. कृष्णा कुमार शुक्ला लोहरदगा जिला में महात्मा गांधी पथ कृष्णापुरी के रहनेवाले हैं.उपायुक्त ने दोनों के उज्ज्वल भविष्य और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. अंजुमन

इस्लामिया हॉस्पिटल आज से होगा शुरू

लोहरदगा. अंजुमन इस्लामिया हॉस्पिटल अब पूरी तरह तैयार है और बहुत जल्द आम जनता के लिए खोल दिया जायेगा. स्वास्थ्य केंद्र की शुरुआत रूहानियत और दुआओं के साये में हुई. शुक्रवार को हॉस्पिटल परिसर में कुरआन ख्वानी का आयोजन किया गया. इस मौके पर अंजुमन इस्लामिया के सदर अब्दुल रऊफ अंसारी ने जानकारी दी कि हॉस्पिटल संचालन की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है और समाज के जरूरतमंदों को बेहतर इलाज मुहैया कराना इसका मुख्य उद्देश्य होगा. उन्होंने बताया कि औपचारिक रूप से हॉस्पिटल में मरीजों का इलाज की शुरुआत 26 जुलाई शनिवार से शुरू कर दिया जायेगा. लेकिन विधिवत उद्घाटन भी जल्द की जायेगी. कुरआन ख्वानी कार्यक्रम में अंजुमन इस्लामिया के नाइब सदर सैयद आरीफ हुसैन, जफर इमाम सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे. मदरसा हज़रत बाबा दुखन शाह के मोहतमिम कारी शफीक साहब के नेतृत्व में बच्चे भी इस अवसर पर शरीक हुए. हॉस्पिटल प्रबंधन टीम ने पूरे आयोजन की व्यवस्थाएं संभालीं. यह सिर्फ एक हॉस्पिटल नहीं, बल्कि सेवा, समर्पण और सामाजिक जिम्मेदारी की मिसाल बनेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel