23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुड़ू से था दिशोम गुरु शिबू सोरेन का खास लगाव, यहीं से फूंका था चुनावी बिगुल

कुड़ू से था दिशोम गुरु शिबू सोरेन का खास लगाव, यहीं से फूंका था चुनावी बिगुल

कुड़ू़ झारखंड के जननायक, दिशोम गुरु और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का कुड़ू से विशेष लगाव रहा है. वर्ष 2009 के विधानसभा चुनाव का शंखनाद उन्होंने यहीं से किया था. तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में शिबू सोरेन कुड़ू पहुंचे थे और पूरे राज्य में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान यहीं से किया था. तीन बार झारखंड के मुख्यमंत्री रहे शिबू सोरेन जब भी पलामू, लोहरदगा या चतरा के दौरे पर निकले, कुड़ू स्थित पुराने वन विभाग के गेस्ट हाउस में जरूर ठहरते थे और पत्रकारों से संवाद करते थे. 28 अगस्त 2008 को मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने छह माह में कई महत्वपूर्ण कार्य किये थे. लेकिन सदस्यता की शर्त पर चुनाव हारने के कारण 18 जनवरी 2009 को राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया था. वर्ष 2009 में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद वे पुनः कुड़ू पहुंचे. उनके साथ तत्कालीन झामुमो कार्यकारी अध्यक्ष व मौजूदा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, नेत्री महुआ माजी समेत कई नेता मौजूद थे. कुड़ू में ‘प्रभात खबर’ से विशेष बातचीत में उन्होंने झामुमो के चुनावी अभियान की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि महाजनी प्रथा के खिलाफ जैसे आंदोलन हुआ था, अब झारखंड के जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए आंदोलन जरूरी है. इसी वर्ष उन्होंने हेमंत सोरेन को भावी मुख्यमंत्री घोषित किया. लोहरदगा में उन्होंने दो चुनावी सभाएं भी की थीं. चुनाव में झामुमो तीसरे स्थान पर रही, फिर भी दिशोम गुरु मुख्यमंत्री बनें और कुड़ू पहुंचकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel