लोहरदगा. जिला कृषि कार्यालय परिसर लोहरदगा में उप विकास आयुक्त एवं जिला परिषद अध्यक्ष की उपस्थिति में किसान समृद्धि योजना के तहत 90 प्रतिशत अनुदान पर सोलर पंपसेट का वितरण किया गया. जिसमें प्रथम रूप से 20 किसानों को सोलर पंप सेट उपलब्ध कराया गया. उप विकास आयुक्त ने किसानों को सोलर पंप के लाभ, ड्रिप से खेती करने व कृषि के आधुनिक तकनीको को अपनाते हुए अधिक उत्पादन कर कृषि को उद्योग के रूप मे स्थापित करने पर जोर दिया गया. साथ मे जिला परिषद अध्यक्ष के द्वारा भी किसानों को संबोधित के क्रम मे किसानों को कृषि विभाग की इस प्रयास की सरहना किया गया. इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी कालेन खलखो ने बतलाया की 118 किसानों को सोलर पंप सेट हेतु संबंधित एजेंसी को कार्यादेश दिया गया है. संबंधित एजेंसी द्वारा कार्य किया जा रहा है, जिसमें सभी अनुमोदित किसानों को वितरण कर दिया जायेगा. कार्यक्रम का संचालन उप परियोजना निदेशक आत्मा ने किया. साथ ही सहायक कृषि पदाधिकारी, संबंधित प्रखंड के बीटीएम,एटीएम कृषक मित्र, आत्मा कार्यालय के कर्मीगण उपस्थिति थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है