23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोहरदगा में पूजा स्थलों पर सीसीटीवी से रखी जायेगी नजर

प्रखंड विकास पदाधिकारी पवन कुमार महतो ने कहा कि त्योहार को देखते हुए सभी दुर्गा पूजा समिति पूजा स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए तथा निगरानी के लिए दूत बनाये जो शांति व्यवस्था बनाये रखने में मदद करेंगे.

थाना परिसर कैरो में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी पवन कुमार महतो अंचलाधिकारी कमलेश उरांव थाना प्रभारी शंखनाद उरांव की संयुक्त अगुवाई में महापर्व दुर्गा पूजा को लेकर प्रखंड स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. मौके पर मिलजुल कर आपसी सहमति से प्रेम भाव के साथ त्योहार मनाने पर विचार किया गया. प्रखण्ड प्रमुख श्रीराम उरांव ने कहा कि जिस तरह से पहले भी मिलजुलकर शांति पूर्वक सभी त्योहारों को मनाते आये हैं आगे भी उसी प्रकार प्रेम और आपसी भाईचारे के साथ मिलजुलकर त्योहार मनाये.

प्रखंड विकास पदाधिकारी पवन कुमार महतो ने कहा कि त्योहार को देखते हुए सभी दुर्गा पूजा समिति पूजा स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए तथा निगरानी के लिए दूत बनाये जो शांति व्यवस्था बनाये रखने में मदद करेंगे. साथ ही साथ सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए त्योहार शांतिपूर्वक मनाएं. थाना प्रभारी संख नाद उरांव ने कहा कि पूरे थाना क्षेत्र में शांति बनी रहे इसके लिए पुलिस प्रशासन हमेशा से प्रयासरत रहती है किसी प्रकार का कोई अनहोनी होने पर तुरंत ही प्रशासन को सूचित करें.

मौके पर अंचलधिकारी कमलेश उरांव, उप प्रमुख मधुलिका रानी, एसआइ संतोष कुमार, संजय कुमार राय, माँ अम्बे दुर्गा पूजा समिति कैरो के अध्यक्ष, प्रखण्ड बीस सूत्री सदस्य, पूर्व पंचायत समिति सदस्य शरत कुमार विद्यार्थी, सचिव शंभु सोनी,बजरंग साहू, रिंकू साहू, विजय सिंह, विकास भगत, मोहन साहू, अवध साहू, मुखिया अरविंद उरांव, परवीन साहू, बलराम साहू, महताब आलम, जमील अख्तर, इम्तियाज अंसारी, मोजहिर अंसारी, विवेक प्रजापति, सईद अंसारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel