लोहरदगा. ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल, बक्शी डीपा, लोहरदगा में कक्षा द्वितीय से पंचम तक के विद्यार्थियों के लिए काव्य-पाठ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शैक्षणिक गतिविधियां छात्रों के सर्वांगीण विकास का सर्वोत्तम माध्यम हैं. उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक बालक में कोई न कोई विशेष प्रतिभा छुपी होती है, जिसे इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से पहचाना और निखारा जा सकता है. उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों की प्रतिभा को संवारने और उन्हें मंच प्रदान करने का कार्य शिक्षकों से बेहतर कोई नहीं कर सकता. श्रद्धा केरकेट्टा ने छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत रचनाओं को सुनकर प्रसन्नता व्यक्त की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. विद्यालय के प्राचार्य एसके झा ने बताया कि विद्यालय के वार्षिक पाठ्यक्रम में शैक्षणिक गतिविधियों को विशेष स्थान दिया गया है. विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद, नृत्य-गान और अन्य बौद्धिक, मानसिक एवं शारीरिक गतिविधियों का नियमित आयोजन किया जाता है, जिससे विद्यार्थियों का समग्र विकास सुनिश्चित हो. प्रतियोगिता में शानदार प्रस्तुति के आधार पर कक्षा द्वितीय से अनुभव कुमार, तृतीय से अति राज, चतुर्थ से समायरा केरकेट्टा, एवं पंचम से अश्विनी कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इन विजेताओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बेहद उत्साह और अनुशासन के साथ किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है