लोहरदगा. पूर्व राज्यसभा सांसद सह महासचिव छोटानागपुर बॉक्साइट एंड कोल वर्कर्स यूनियन लोहरदगा ने सामरी ओरसा पाट माइंस पहुंच मजदूरों से मुलाकात कर बैठक की. जिसमें यूनियन को धारदार संगठन बनाने के कार्य के लिए विचार किया गया. साथ ही आगामी आठ मई को किस्को में होने वाली छोटानागपुर बॉक्साइट एंड कोल वर्कर्स यूनियन का महाधिवेशन कार्यक्रम को सफल आयोजन के लिए बैठक की गयी. मौके पर मजदूरों ने धीरज प्रसाद साहू का स्वागत माइंस में किया. मौके पर धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि छोटानागपुर बॉक्साइट एंड कोल वर्कर्स यूनियन का उद्देश्य मजदूरों का सेवा करना है. आज हमारे क्षेत्र के लोग अधिकतर माइनिंग क्षेत्र में अपने कार्य कर के रोजगार प्राप्त कर रहे. लेकिन कंपनी द्वारा ऐसे कार्य किया जा रहा है, जिससे मजदूरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, जैसे कंपनी द्वारा मजदूरों से कार्य अधिक और वेतन कम दिया जाता है. साथ हो स्थानीय लोगों को रोजगार से वंचित करने का प्रयास भी किया जाता है. साथ ही कंपनी द्वारा मजदूरों को तोड़ने का काम करती है, ताकि वह अपना शोषण कर सके. जिसके लिए हमेशा से छोटानागपुर बॉक्साइट एंड कोल वर्कर्स यूनियन मजदूरों के लड़ाई लड़ते आयी है और हमेशा मजदूरों के लिए लड़ते रहेगी. मजदूरों के साथ शोषण बर्दाश नहीं करेंगे. आज हम सभी को मिलकर यूनियन को मजदूर करने का कार्य करना है और आगमी आठ अप्रैल को किस्को में आयोजित छोटानागपुर बॉक्साइट एंड कोल वर्कर्स यूनियन लोहरदगा।(झारखंड)का महाधिवेशन में शामिल होकर कंपनी के शोषण ऐसे अपने हक के लिए एक साथ आवाज बुलंद करें. मौके पर मुख्य रूप से निशीथ जायसवाल, इफ्तेखार आलम, सोहराब अंसारी, प्रेम कुमार दत्ता, ऐनुल अंसारी, एकरामुल अंसारी, रौनक इकबाल, असलम अंसारी, रेयाज अंसारी, अमजद खान, मुखिया अमृता देवी, सतेंद्र प्रसाद, अंबर कुमार,किशोर तिर्की,अभय मिंज,रामनरेश,कोमल किंडो सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है