कैरो. प्रखंड क्षेत्र के गजनी पंचायत अंतर्गत गजनी गांव के किसान दिनेश साहू, दिलेश्वर साहू और गोबर्धन साहू इन दिनों वैज्ञानिक पद्धति से खेती कर क्षेत्र के लिए प्रेरणा बन गये हैं. ये किसान पारंपरिक तरीकों से हटकर आधुनिक तकनीक का उपयोग कर खेती कर रहे हैं और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनते जा रहे हैं. जहां एक ओर आज भी कई किसान पुराने तरीके से खेती कर कम लाभ प्राप्त कर रहे हैं, वहीं ये किसान रवि, खरीफ और गरमा फसल को उन्नत विधियों से उगाकर अच्छी आमदनी कमा रहे हैं. बरसात के इस मौसम में इन्होंने पॉलीकेब (पॉलीहाउस) तकनीक से खीरा, करेला, कद्दू और नेनुआ जैसी सब्जियों की अच्छी पैदावार की है. वहीं, गर्मियों में इन्होंने टमाटर, बैंगन और तरबूज की खेती कर लाखों रुपये की आमदनी अर्जित की. इन किसानों का कहना है कि आज हमारा परिवार पूरी तरह खेती पर निर्भर होकर आर्थिक रूप से सशक्त हुआ है. इससे हमारे जीवन स्तर में सुधार आया है और हम अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने में सक्षम हुए हैं. साथ ही वे क्षेत्र के अन्य किसानों को भी वैज्ञानिक खेती के लिए प्रेरित कर रहे हैं. कई किसान उन लोगों से आधुनिक तकनीक से खेती करने की जानकारी ले रहे है़ं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है