महुआडांड़. पवित्र परिवार पल्ली गोठगांव में संत जॉन मेरी बियानी का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया. मुख्य अनुष्ठान फादर अशोक नगेसिया ने संपन्न कराया. मौके पर फादर अशोक ने संत बियानी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए कमजोरियों को त्याग कर अच्छाई की राह पर चलने की सीख दी. मिस्सा पूजा के बाद बच्चों और युवाओं द्वारा रंगारंग नृत्य और गीत प्रस्तुत किये गये. मौके पर फादर मनोरंजन कच्छप व फादर बलबीर टोप्पो समेत बच्चे उपस्थित थे. वहीं, संत जेवियर्स ऐकेडमी स्कूल रामपुर में भी फादर बरथोलिमी टोप्पो और प्राचार्य सिस्टर शाशि के द्वारा मिस्सा पूजा के बाद बच्चों ने रंगारंग नृत्य और गीत प्रस्तुत किया. दिशाेम गुरु के निधन पर जिले भर में शोक
लातेहार. दिशोम गुरु शिबू सोरेन का निधन सोमवार सुबह दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में हो गया. ज्ञात हो कि श्री सोरेन का झारखंड को अलग राज्य के आंदोलन में अहम भूमिका रही है. अलग राज्य बनने के बाद वे तीन बार झारखंड के मुख्यमंत्री भी रहे. उनके निधन पर जिले भर में शोक की लहर है. उनके निधन पर पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम, जेएमएम जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव, जिप सदस्य बुद्धेश्वर उरांव, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष अरुण कुमार दूबे, शमशूल होदा, आर्सेन तिर्की, सुदामा प्रसाद, सुशील यादव, रिंकू कच्छप, अनिल मनोहर, प्रभात कुमार, अंकित पांडेय, राजेश उरांव समेत कई लोगों ने शोक व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है