संगठन मजबूत होगा, तो चुनाव में सफलता निश्चित है: शकील फोटो. मौजूद लोग सेन्हा. प्रखंड में कांग्रेस पार्टी द्वारा संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर कमेटियों का गठन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अनिल उरांव ने की. इसमें सेन्हा, मुर्की तोड़ार और उगरा पंचायतों में कमेटियों का गठन हुआ. सेन्हा पंचायत में अध्यक्ष मनसूर अंसारी, उपाध्यक्ष अनिल उरांव व इरशाद अंसारी, महासचिव तबस्सुम आरा चुने गये. अन्य सदस्य सूरज केरकेट्टा, अरविंद महतो, मोबिन रिजवी, कोमल राम, सादिक अंसारी, सुशीला केरकेट्टा, फारुख अंसारी व समशेर अंसारी रहे. मुर्की तोड़ार पंचायत में अध्यक्ष जीतराम उरांव, उपाध्यक्ष विश्वनाथ भोक्ता व नौशाद अंसारी, महासचिव रिंकू देवी बनीं. सदस्य सुमी कुमारी उरांव, सोमराज उरांव, विमला देवी, राम टाना भगत, प्रमोद उरांव, संजय कुजूर, फागू उरांव, मुमताज अंसारी व मनोज उरांव रहे. उगरा पंचायत में अध्यक्ष मुस्ताक अंसारी, उपाध्यक्ष दयाल उरांव व रामप्रसाद लोहरा, महासचिव बसंती उरांव बनीं. सदस्य फूलदेव उरांव, राधा उरांव, हदीस अंसारी, गुलाब उरांव, योगेंद्र उरांव, रेयउदीन अंसारी, आजम अंसारी व असलम अंसारी रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यकारी जिलाध्यक्ष शकील अहमद ने कहा कि गांव-गांव जाकर कार्यकर्ताओं को जोड़कर संगठन को मजबूत किया जा रहा है. संगठन मजबूत होगा तो चुनाव में सफलता निश्चित है. इस कार्यक्रम में इम्तियाज अंसारी, सरिता देवी,जीतराम उरांव, दिनेश उरांव, रवि केरकेट्टा, दिलीप मुंडा, तश्लिल अंसारी, फिरोज अंसारी, हसबुल अंसारी, जोगेन्द्र उरांव, रशीद अंसारी, रितेश उरांव, अनिल उरांव, सफीक अंसारी, यूसुफ खान, बसीर अंसारी, जाकिर अंसारी, फिरोज अंसारी, फागू उरांव, सोमरा उरांव, महिंद उरांव, सुकरा उरांव, साजिद अंसारी, फुलदेब उरांव, सहित सैकड़ों ग्रमीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है