23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संगठन सृजन वर्ष 2025 के तहत देवदरिया पंचायत कमेटी का गठन

संगठन सृजन वर्ष 2025 के तहत देवदरिया पंचायत कमेटी का गठन

किस्को़ किस्को प्रखंड अंतर्गत देवदरिया पंचायत में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत कमेटी के गठन को लेकर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष युनूस अंसारी के नेतृत्व में बैठक हुई. इसमें जिला प्रशिक्षक संदीप गुप्ता, अनामिका सरकार तथा रामदेव उरांव मौजूद थे. इसमें देवदरिया पंचायत के विभिन्न बूथ एवं गांव से कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित हुए. सभी के आपसी सहमति से पंचायत अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष तथा नौ महासचिव का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया. इसमें सभी नये कमेटियों के पदाधिकारियों को जिला प्रशिक्षक संदीप गुप्ता एवं अनामिका सरकार ने प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षकों ने सभी पदाधिकारियों को कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को मजबूत करने तथा जनता के हित के लिए किये जाने वाले कार्यों के लिए प्रशिक्षित किया. इस मौके पर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष युनूस अंसारी ने कहा कि संगठन सृजन वर्ष के तहत पार्टी एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं को गांव- गांव से चुन कर पंचायत कमेटी में जगह दी जा रही है. जिससे पार्टी को मजबूती मिल रही है. आज देश के विकास के लिए कांग्रेस पार्टी की देश को जरूरत है. जिससे हम सभी को मिल कर पार्टी को बूथ और पंचायत में मजबूत करते हुए कांग्रेस पार्टी एवं राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करने का कार्य करना है. इस मौके पर रामदेव उरांव, शिवचरण सिंह, सुमित्रा लकड़ा, कबीर अंसारी, वीर कुंवर सिंह, लुईस टोपनो, कृष्ण गंझू, जमुना लोहरा, उमेश तुरी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel