लोहरदगा.
लोहरदगा जिले के पूर्व क्रिकेटर 50 वर्षीय सूरज कुमार सिन्हा उर्फ सेंटी का निधन दिनांक 18 फरवरी 2025 को रांची में आकस्मिक निधन हो गया. उनके निधन की खबर से लोहरदगा क्रिकेट एसोसिएशन दुख प्रकट करती है व दिवंगत पुण्य आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती है. सूरज उर्फ सेंटी लोहरदगा की ओर से पहला सेंचुरी मारने वाले खिलाड़ी थे, जिन्होंने हेमन ट्रॉफी प्रतियोगिता में सन 1988-89 में मोतिहारी में खेले गये मैच में टीम की ओर से शतक लगाये थे. उनके निधन पर दुख प्रकट करने वालों में लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सह पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू, कार्यकारी अध्यक्ष भास्कर दास गुप्ता, सचिव आलोक राय, कोषाध्यक्ष नेयाज मलिक, रंजीत दे, नयन रंजन दत्ता, सुकेश शर्मा, मुकेश दुबे, प्रवीण प्रसाद, विशाल महेंद्रू, किशोर कुमार वर्मा, दुर्गा प्रजापति, अभय भारती, सरोज कुमार, आशीष कुमार, जितेंद्र कुमार, अमित कुमार समेत जिले के क्रिकेट प्रेमी शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है