23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नंदनी नदी पर बना गढ़वाल पहली बारिश में ही बहा

प्रखंड क्षेत्र के कैरो कुम्हार बांध से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत 4.560 किमी पथ निर्माण कार्य गढ़वाल निर्माण संतोष कंस्ट्रक्शन द्वारा 15 अक्टूबर 2024 को प्रारंभ होकर 14 जनवरी 2026 को समाप्त हुआ,

फोटो:-गिरा हुवा गढ़वाल कैरो. प्रखंड क्षेत्र के कैरो कुम्हार बांध से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत 4.560 किमी पथ निर्माण कार्य गढ़वाल निर्माण संतोष कंस्ट्रक्शन द्वारा 15 अक्टूबर 2024 को प्रारंभ होकर 14 जनवरी 2026 को समाप्त हुआ, लेकिन घटिया निर्माण गुणवत्ता के कारण नंदनी नदी पर बना गढ़वाल पहली बारिश में ही बह गया. इससे पुल के समीप सड़क की कटाई शुरू हो गयी है. लगातार बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ जाता है, जो गढ़वाल तक पहुंचता है. स्थानीय किसानों का कहना है कि गढ़वाल की नींव लगभग नहीं के बराबर खोदी गई थी, जिससे वह टिक नहीं पाया. निर्माण कार्य देखकर ही स्पष्ट होता है कि यह सरकारी राशि की बंदरबांट है. घटिया निर्माण से क्षेत्रीय जनता को भारी परेशानी हो रही है. प्रशासन को चाहिए कि दोषी ठेकेदार पर कार्रवाई कर पुनः गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करें. अगर आप चाहें तो मैं इसे पत्र या रिपोर्ट के रूप में भी ढाल सकता हूँ। प्रखंड़ क्षेत्र के कैरो कुम्हार बांध से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत 4.560 किमी पथ निर्माण एवं गढ़वाल निर्माण संतोष कंस्ट्रक्शन के द्वारा कार्य प्रारंभ 15 अक्टूबर 2024 एवं समाप्ति 14 जनवरी 2026 को हुई परंतु कार्य घटिया दर्जे के होने के कारण प्रखंड मुख्यालय से पश्चिम दिशा पर स्थित नंदनी नदी में बना गढ़वाल गिर गया.गढ़वाल गिरने से पुल के समीप सड़क की कटाई हो रही है. क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ जाता है जो कभी -कभी गढवाल तक पहुँचता है परंतु गढ़वाल निर्माण की घटिया गुणवत्ता के कारण गढ़वाल बह गया. पुल के समीप खेत के किसानों का कहना है गढ़वाल निर्माण में नींव बिल्कुल नही के बराबर खोदा गया जिसके कारण पहली बारिश का मार भी झेल नही पाया गढ़वाल.गढ़वाल निर्माण देख कर ही लगता था यह सिर्फ सरकारी राशि का बंदर बाट है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel