24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीता पुष्पा की कार्यशैली से शिक्षा के प्रचार में मदद मिलेगी : देवाशीष

सीता पुष्पा नवप्रोन्नत आइएएस के संयुक्त सचिव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के पद पर पदस्थापना से अखिल भारतीय कायस्थ महासभा लोहरदगा इकाई में हर्ष व्याप्त है.

लोहरदगा. सीता पुष्पा नवप्रोन्नत आइएएस के संयुक्त सचिव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के पद पर पदस्थापना से अखिल भारतीय कायस्थ महासभा लोहरदगा इकाई में हर्ष व्याप्त है. कायस्थ महासभा लोहरदगा के अध्यक्ष देवाशीष कर ने सीता पुष्पा को चित्रांश परिवार लोहरदगा की ओर से बधाइयां एवं शुभकामना प्रदान की एवं उनके उन्नत प्रशासनिक सेवा भविष्य हेतु कामना व्यक्त की . राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक गणेश लाल ने पुष्पा के नवपदस्थापना पर हर्ष और गर्व व्यक्त किया तथा कहा कि लोहरदगा में उनके कार्यकाल के दौरान उनका सान्निध्य बेहद आत्मीय एवं स्नेहपूर्ण रहा. उनके कार्य कुशलता एवं व्यवहार हमारे कर्तव्यों में हमेशा मार्गदर्शन करते रहेगी. इंस्पिरेशन कोचिंग के अश्विनी कुमार ने पुष्पा को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर पदस्थापना हेतु बधाई दी और कहा कि गुड गवर्नेंस एवं डिजिटल शिक्षा के दौर में पुष्पा की प्रतिभा,लगन एवं कार्य शैली से झारखंड में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रचार -प्रसार में मदद मिलेगी एवं शिक्षा जगत लाभान्वित होगा .लोहरदगा कायस्थ महासभा के महा मंत्री दिलीप पटनायक ने कहा कि पुष्पा कायस्थ समाज के गौरव का प्रतीक है और हमारे समाज के सदस्यों के लिए प्रेरणाप्रद भी हैं. लोहरदगा में उनका कार्यकाल बेहद प्रशंसनीय, सराहनीय एवं प्रेरक रहा. अपने कार्यों के प्रति उनके कर्तव्य निष्ठा एवं समर्पण, संपूर्ण समाज के लिए गौरव एवं सम्मान की बात है. पूर्व पार्षद प्रतीक प्रकाश ने पुष्पा के स्कूली शिक्षा विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर पदस्थापना पर हर्ष व्यक्त किया और कहा कि इससे संपूर्ण समाज को लाभ मिलेगा तथा कायस्थ समाज में प्रेरणा का संचार होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel