22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुड़ू-चंदवा सीमा पर अवैध शराब धंधे का भंडाफोड़, एक हिरासत में

कुड़ू-चंदवा सीमा पर अवैध शराब धंधे का भंडाफोड़, एक हिरासत में

कुड़ू. थाना क्षेत्र में अवैध शराब के धंधे पर पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई में बड़ा खुलासा हुआ है. कार्रवाई के दौरान लगभग 16 कॉटन अवैध शराब जब्त की गयी है, साथ ही एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. हालांकि, कुड़ू पुलिस और लोहरदगा उत्पाद विभाग की टीम इस मामले में कोई जानकारी देने से बच रही है. सूत्रों के अनुसार, रांची से पहुंची उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कुड़ू और चंदवा थाना की सीमा क्षेत्र में अवैध शराब की बॉटलिंग और बिक्री की जा रही है. इसी सूचना के आधार पर टीम ने क्षेत्र में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान करीब 14 से 16 पैकेट अवैध शराब बरामद की गयी. बताया जाता है कि रांची उत्पाद विभाग की टीम पलामू से लौटते समय कुड़ू-चंदवा सीमा पर कार्रवाई को अंजाम दिया. जब्त शराब और हिरासत में लिये गये व्यक्ति को लेकर विभागीय स्तर पर पूछताछ जारी है. इस संबंध में अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार, इस इलाके में लंबे समय से अवैध शराब का धंधा फल-फूल रहा था. डिजिटल साक्षरता व साइबर सुरक्षा विषय पर कार्यक्रम आज लोहरदगा़ समाज कल्याण कार्यालय द्वारा 31 जुलाई को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय कस्तूरबा लोहरदगा में डिजिटल साक्षरता एवं साइबर सुरक्षा विषय पर साइबर सेल की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम का समय पूर्वाह्न 10 बजे से निर्धारित है. इसकी जानकारी समाज कल्याण पदाधिकारी ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel