24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मातृभाषा में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में लोहरदगा में महत्वपूर्ण पहल

सरकारी प्राथमिक विद्यालय कुटमु में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया

लोहरदगा. सरकारी प्राथमिक विद्यालय कुटमु में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पालाश बहुभाषी शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय संस्कृति संरक्षण एवं मातृभाषा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने पर गहन चर्चा हुई. बैठक में हिंडाल्को के सीएसआर प्रमुख नीरज कुमार, जोरी पंचायत के मुखिया राजू उरांव, वार्ड-4 के पार्षद प्रतीक प्रकाश उर्फ मोनी, एपीओ एमलेन सुरीन, लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन (एलएलएफ) की स्टेट मैनेजर पल्लवी शाह, जिला कार्यक्रम समन्वयक निखिल कुमार समेत शिक्षक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. बैठक में नीरज कुमार ने जिला शिक्षा विभाग व एलएलएफ के सहयोग से चल रहे पालाश कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि इससे बच्चों को मातृभाषा में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो रही है, जिससे उनकी सीखने की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है. बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए वार्ड पार्षद प्रतीक प्रकाश उर्फ मोनी ने स्थानीय संस्कृति, परंपराओं और समुदाय की धरोहरों को संजोने के लिए संग्रहालय की स्थापना हेतु दो कक्ष उपलब्ध कराने की सहमति दी. यह संग्रहालय न सिर्फ बच्चों के लिए सीखने का एक जीवंत केंद्र बनेगा, बल्कि लोहरदगा समुदाय को अपनी सांस्कृतिक पहचान से जोड़ने का माध्यम भी होगा. साथ ही, बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने यह निर्णय लिया कि पालकों और समुदाय को बहुभाषी शिक्षा के महत्व से अवगत कराने के लिए रात्रि चौपाल और जतरा मेला जैसे सामुदायिक जागरूकता अभियानों का आयोजन प्रखंड और जिला स्तर पर किया जायेगा. इन अभियानों के माध्यम से पालाश कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने का सामूहिक प्रयास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel