Jharkhand News: लोहरदगा, गोपी कुंवर-झारखंड के लोहरदगा जिले की कोयल नदी में डूबने से आज रविवार को इंजीनियरिंग स्टूडेंट प्रत्युष राज उर्फ आर्यन की मौत हो गयी. वह चंडीगढ़ से बीटेक कर रहा था. छुट्टी में घर आया था. वह 21 साल का था. उसके पिता का नाम राजेश कुमार साहू है. मृतक शहरी क्षेत्र के संजय गांधी पथ का रहनेवाला था. हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
गहरे पानी में डूबने से हुई मौत
प्रत्युष राज उर्फ आर्यन अपने चार दोस्तों के साथ कोयल नदी में नहाने गया था. इसी क्रम में वह गहरे पानी में चला गया और गहरे पानी से वह वापस नहीं आ सका. इस कारण गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी आर्यन के साथ कोयल नहाने गए युवकों ने पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: झारखंड के 12 जिलों में 3 घंटे में बरसेंगे बादल, गुमला में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना
डॉक्टरों ने कर दिया मृत घोषित
घटना की जानकारी मिलते ही सदर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आर्यन को अपने साथ लेकर सदर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके बाद पोस्टमार्टम कर उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक बीटेक का छात्र था और चंडीगढ़ में पढ़ाई कर रहा था. छुट्टियों में अपने घर लोहरदगा आया था.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: भीषण गर्मी और उमस से त्राहिमाम, अच्छी बारिश के लिए मसीही विश्वासियों ने की तीर्थयात्रा