24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ की बैठक

झारखंड राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ की बैठक

लोहरदगा़ झारखंड राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ जिला शाखा लोहरदगा की आम बैठक महेश कुमार सिंह जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में समाहरणालय के समक्ष हुई. इसमें नगर परिषद प्रशासक द्वारा 30 जुलाई को दिये गये आश्वासन कि आठ अगस्त तक बकाये वेतन का भुगतान हो जायेगा इसकी समीक्षा की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि यूनियन 15 दिन तो क्या पांच महीने से नियमित वेतन भुगतान की मांग करते आ रही है. लेकिन श्री श्याम कंपनी गहरी निद्रा में सोई है. तीन महीना पहले भी नगर प्रशासक पूरे बकाये वेतन के भुगतान का आश्वासन दिये थे. लेकिन वह आश्वासन ढाक का तीन पात निकला. अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो कर्मचारी महासंघ किसी भी दिन से हड़ताल पर जाने को बाध्य होगी, जिसकी जवाबदेही जिला प्रशासन पर होगी. परहेपाठ कतारी बांध में डूबने से युवक की मौत

किस्को. किस्को थाना क्षेत्र के परहेपाठ में तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान शंकर साहू के 22 वर्षीय पुत्र कृष्णा साहू के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर कृष्णा साहू बकरी चराने परहेपाठ कतारी बांध के समीप गया हुआ था़ इस दौरान फिसलकर बांध में डूब गया. यहां से उसे निकाल लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किस्को ले गये.जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. युवक शारीरिक रूप से नि:शक्त था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel