लोहरदगा. झारखंड सिविल सेवा आयोग द्वारा आयोजित 11वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में कैरो प्रखंड के टाटी गांव निवासी कृष्ण कुमार शुक्ला ने सफलता पायी है. उन्हें 97वां रैंक प्राप्त हुआ है. वे सेवानिवृत्त अमीन प्रदीप कुमार शुक्ला और पुष्पावती देवी के पुत्र हैं. उनकी प्रारंभिक शिक्षा लोहरदगा के लिभेंस अकादमी में हुई. इसके बाद मैट्रिक रांची के कैंब्रिज स्कूल से, इंटर डीएवी कपिल देव और स्नातक गोस्सनर कॉलेज रांची से किया. कृष्ण कुमार ने पहली बार में ही परीक्षा पास कर क्षेत्र के युवाओं के लिए मिसाल कायम की है. वे दिल्ली में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. परीक्षा परिणाम आते ही उनके परिवार व शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गयी. कृष्ण कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया है. उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को नियमित पढ़ाई करनी चाहिए, सफलता जरूर मिलेगी.
गुलाम राजा को जेपीएससी में 17वां स्थान मिला
लोहरदगा. झारखंड सिविल सेवा आयोग द्वारा आयोजित 11वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में कैरो प्रखंड क्षेत्र के गराडीह गांव निवासी मकसूद खान एवं फरजाना परवीन का सुपुत्र गुलाम राजा ने सफलता हासिल कर गांव प्रखंड व जिले को गौरवान्वित करने का काम किया है .गुलाम राजा इस प्रतियोगिता परीक्षा में 17 वा रैंक लाकर ग्रामीण प्रतिभा का लोहा मनवाया है. गुलाम राजा के पिता के पिता मकसूद खान ने बताया कि उसकी प्रारंभिक पढ़ाई गराडीह मध्य विद्यालय में हुई. पांचवी क्लास के बाद डिवाइन स्पार्क पब्लिक स्कूल लोहरदगा मैट्रिक पास किया. इसके बाद आइ कॉम की परीक्षा मारवाड़ी कॉलेज तथा बीकॉम संत जेवियर्स कॉलेज रांची से पास किया. लगभग दो वर्षों तक उसने दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लग रहा. इसके बाद यह सफलता हासिल हुई. गुलाम राजा दूसरी बार परीक्षा में शामिल होकर सफलता पायी है. इसकी इस सफलता से उनके परिजनों के साथ-साथ शुभचिंतकों ने भी हर्ष का माहौल है. गुलाम राजा अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं परिजनों को दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है