लोहरदगा़ अग्निवीर वायु इंटेक 02/2026 (अग्निपथ योजना) के तहत भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 11 जुलाई से शुरू हो चुकी है. इच्छुक अविवाहित युवक-युवतियां 31 जुलाई की रात 11 बजे तक ऑनलाइन आवेदन समर्पित कर सकते हैं. ऑनलाइन परीक्षा 25 सितंबर से प्रारंभ होगी. अग्निवीर वायु भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में होगी. फेज-1 में ऑनलाइन टेस्ट लिया जायेगा. फेज-2 में शैक्षणिक योग्यता की जांच के बाद फिजिकल फिटनेस टेस्ट आयोजित किया जायेगा. इसमें 1.6 किमी की दौड़, पुरुष उम्मीदवारों के लिए पुश-अप, सिट-अप और स्क्वेट्स तथा महिला उम्मीदवारों के लिए सिट-अप और स्क्वेट्स शामिल होंगे. फेज-3 में अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच की जायेगी. आवेदन के लिए उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 2005 से 2 जनवरी 2009 के बीच होना चाहिए. शैक्षणिक योग्यता निम्न में से कोई एक होनी चाहिए : गणित, भौतिकी और अंग्रेजी विषयों के साथ 12वीं/10 2 उत्तीर्ण, जिसमें अंग्रेजी में कम से कम 50% अंक हों, या इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स, जिसमें अंग्रेजी विषय में कम से कम 50% अंक हों, या गैर-व्यावसायिक विषयों के साथ दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स, जिसमें अंग्रेजी में न्यूनतम 50% अंक हों. या फिर किसी भी विषय में इंटरमीडिएट/10 2/समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक, साथ ही अंग्रेजी विषय में कम से कम 50% अंक अनिवार्य है. भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी और आवेदन के लिए http://agnipathvayu.cdac.in पर लॉग-इन करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है