भंडरा़ भंडरा के लाल बहादुर शास्त्री हाई स्कूल मैदान में आयोजित प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड के दूसरे दिन शुक्रवार को कबड्डी, खो-खो, वॉलीबाॅल, रस्सा- कस्सी आदि खेलों का आयोजन हुआ. इसमें सफल सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. रस्सा-कस्सी के अंडर 14 आयु वर्ग के बालक वर्ग में बिटपी, बालिका वर्ग में केजीबीवी, अंडर 17 बालक वर्ग में एलबीएस, बालिका वर्ग में केजीबीवी, अंडर 19 के बालक वर्ग में एलबीएस और बालिका वर्ग में केजीबीवी, कबड्डी अंडर 14 बालिका वर्ग में केजीबीवी, खो-खो के अंडर 14 बालक वर्ग में बिटपी और बालिका वर्ग में केजीबीवी की टीम सफल रही. जबकि, वॉलीबाॅल के दोनों वर्ग में लाल बहादुर शास्त्री के छात्र सफल रहे. उक्त सभी सफल टीमों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम के पहले दिन एथलेटिक्स के खेल हुए थे. कार्यक्रम के सफल आयोजन में बीपीओ रामविजय खलखो, सभी बीआरपी, सीआरपी के अलावे शिक्षक दुर्गा कुमार, अमन साहू, लक्ष्मी कुमारी, सोहराई उरांव, सोमरा उरांव, एंथोनी मिंज, पंकज सिंह, रश्मि कुजूर, शिखा कुमारी, सुशील उरांव, अमन कुमार, सुरेंद्र उरांव की महत्वपूर्ण भूमिका रही. मतदाता पुनरीक्षण में छूटे नामों को जोड़ने पर जोर फोटो बैठक करतीं बीडीओ भंडरा़. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में शनिवार को मतदाता पुनरीक्षण कार्य के दूसरे चरण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ प्रतिमा कुमारी ने की. उन्होंने बताया कि मतदाता सूची का प्रारूप एक अगस्त को प्रकाशित किया गया है. जिन लोगों के नाम सूची में छूट गये हैं या जो एक अगस्त तक 18 वर्ष के हो चुके हैं, वे नाम जोड़ सकते हैं. इसके लिए बीएलओ को प्रपत्र छह भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करना होगा. यह कार्य एक अगस्त से एक सितंबर तक चलेगा. बीडीओ ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि वे फॉर्म 6, 7 और 8 के माध्यम से नाम जोड़ने, हटाने और सुधार कार्य सुनिश्चित करें. सभी बीएलओ और सुपरवाइजरों को छूटे मतदाताओं का सर्वेक्षण कर निर्धारित समय सीमा में फॉर्म जमा कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में गौरीशं गिरीश, प्रभात भगत, बीएलओ बिनीता देवी, नीलम महतो, अनीता उरांव, मंजू उरांव सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है