23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के लोहरदगा में वज्रपात ने ली दो की जान, धनरोपनी के दौरान आसमान से बरसी मौत

Lightning Strike Death: झारखंड के लोहरदगा जिले में आज आसमानी बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में एक युवक और एक महिला शामिल है. एक युवक का रिम्स में इलाज चल रहा है. वज्रपात से मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. धान रोपने के दौरान ठनका की चपेट में आने से यह हादसा हुआ है.

Lightning Strike Death: कुड़ू (लोहरदगा), अमित कुमार राज-लोहरदगा जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र के फुलसुरी गांव में शनिवार की शाम खेत में काम करने के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गए. इलाज के दौरान एक घायल महिला की मौत हो गयी है. दो लोगों की मौत से मातम पसर गया है. धान रोपने के दौरान यह हादसा हुआ है.

धनरोपनी के दौरान गिरा ठनका


रांची जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र के कदली गांव निवासी धनी महतो की पत्नी सुमित्रा देवी फुलसुरी कुसुम चौवरा खेत में धनरोपनी कर रही थी. इसी बीच शनिवार शाम गरज के साथ खेत में ठनका गिरा. ठनका की चपेट में आकर तीन लोग झुलस गए. ग्रामीणों ने तीनों को इलाज के लिए चान्हो अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद तीनों को रिम्स (रांची) रेफर कर दिया गया. रांची रिम्स ले जाने के क्रम में जितेश्वर बैठा की मौत हो गयी, जबकि रिम्स में इलाज के क्रम में महिला सुमित्रा देवी की मौत हो गयी है.
वज्रपात से गंभीर रूप से झुलसे दुबराज बैठा का इलाज रांची रिम्स में चल रहा है.

ये भी पढ़ें: पलामू किले के संरक्षण की फिर जगी आस, टाइगर सफारी पर खर्च होंगे 215 करोड़, झारखंड के मंत्रियों ने दिए ये निर्देश

सीओ ने दिया मुआवजा का आश्वासन


घटना की सूचना कुड़ू सीओ मधुश्री मिश्रा और थाना प्रभारी मनोज कुमार को दी गयी है. मौत के बाद परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट गया है. पत्नी बबिता देवी तथा चार बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. सीओ मधुश्री मिश्रा ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है. वज्रपात से मौत होने पर राज्य सरकार द्वारा दिए जाना वाला मुआवजा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धौनी के सहयोग से झारखंड के खेल और पर्यटन को मिलेगी वैश्विक पहचान, बोले मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel