23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में JJMP से सुरक्षा बलों की मुठभेड़, अंधेरे का फायदा उठाकर भागे उग्रवादी, हथियार समेत कई सामान जब्त

Lohardaga Encounter: झारखंड के लोहरदगा जिले के पेसरार थाना क्षेत्र में जेजेएमपी उग्रवादियों से सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हो गयी. हालांकि अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर उग्रवादी भागने में सफल रहे. सर्च ऑपरेशन के दौरान हथियार समेत अन्य सामान जब्त किए गए. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि संगठन के शीर्ष नेता रविंद्र यादव अपने दस्ते के साथ किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस ने एक्शन लिया.

Lohardaga Encounter: लोहरदगा, अमित कुमार राज-लोहरदगा जिले के पेशरार थाना क्षेत्र के हरकट्ठा जंगल में उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के खिलाफ चलाये गये पुलिस अभियान में बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षा बलों की जेजेएमपी उग्रवादियों से मुठभेड़ हो गयी. उग्रवादी अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. इस दौरान हथियार समेत अन्य सामान जब्त किए गए. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि संगठन के शीर्ष नेता रविंद्र यादव, सचिन, विशाल, कालेश्वर खेरवार और शिवजी अपने दस्ते के साथ किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर एसडीपीओ वेदांत शंकर के नेतृत्व में सशस्त्र सीमा बल, क्यूएटी, सैट-75 और स्थानीय थाना प्रभारी सहित विशेष टीम का गठन किया गया.

उग्रवादियों ने शुरू कर दी फायरिंग


26 जून को जब अभियान दल हरकट्ठा जंगल की ओर बढ़ा, तो पता चला कि उग्रवादी वहां से निकल चुके हैं. टीम जब लातेहार जिले के केदलीटोली गांव पहुंची, तो दस्ते की मौजूदगी की सूचना मिली. अभियान दल जैसे ही सतर्कता के साथ आगे बढ़ा, उग्रवादियों ने पुलिस बल पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, लेकिन उग्रवादी अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.

तलाशी के दौरान मिले कई सामान


मौके पर सघन तलाशी के दौरान पुलिस को एक एसएलआर मैगजीन, 7.62 मिमी के 51 जिंदा कारतूस, इंसास और एके-47 के खाली खोखे, एंड्रॉयड मोबाइल (5), वॉकी-टॉकी, पावर बैंक, नकद ₹3100, डायरी, नक्सल पर्चे और दैनिक उपयोग की अन्य सामग्रियां बरामद हुईं. सभी वस्तुओं को विधिवत जब्त करते हुए पेशरार थाना में कांड संख्या 04/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इस संबंध मे पेशरार थाना कांड संख्या- 04/25 दिनांक-27-6-2025 दर्ज कर अग्रतर करवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Shibu Soren Health: शिबू सोरेन की कैसी है तबीयत? सलामती के लिए मांगी जा रहीं दुआएं, दिल्ली में हैं हेमंत सोरेन समेत कई मंत्री

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel