24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोहरदगा को मिली नयी कोर्ट बिल्डिंग, अत्याधुनिक सुविधाओं से है लैस, जस्टिस अनुभा रावत चौधरी ने किया उद्घाटन

Lohardaga New Court Building Inauguration: झारखंड हाईकोर्ट की जस्टिस अनुभा रावत चौधरी ने शनिवार को सिविल कोर्ट परिसर लोहरदगा में आयोजित विधिक जागरूकता सह सशक्तीकरण शिविर का शुभारंभ किया. इससे पहले उन्होंने नए न्यायालय भवन (कोर्ट बिल्डिंग) का उद्घाटन किया. यह बिल्डिंग अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. उन्होंने कहा कि लोहरदगा जिले को आज नयी कोर्ट बिल्डिंग मिली है. इससे अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा.

Lohardaga New Court ‍Building Inauguration: लोहरदगा, गोपीकृष्ण-झारखंड के लोहरदगा जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं जिला प्रशासन द्वारा विधिक जागरूकता सह सशक्तीकरण शिविर का आयोजन सिविल कोर्ट परिसर में किया गया. झारखंड हाईकोर्ट की जस्टिस अनुभा रावत चौधरी ने शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इससे पहले उन्होंने नए न्यायालय भवन (कोर्ट बिल्डिंग) का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि आज लोहरदगा जिले के लिए महत्वपूर्ण दिन है. लोहरदगा जिले को नया न्यायालय भवन मिला है. यहां अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी. दूसरी ओर इस कार्यक्रम में आमजनों को डालसा और जिला प्रशासन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में विधिक जागरूकता और सशक्तीकरण शिविर का लाभ मिल रहा है. नए न्यायालय भवन से यहां हमेशा न्याय का दीप जलता रहेगा.

सिविल मामलों का तेजी से निष्पादन करें-जस्टिस अनुभा रावत चौधरी


झारखंड हाईकोर्ट की जस्टिस अनुभा रावत चौधरी ने कहा कि लोहरदगा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने जानकारी दी कि जिले में सिविल वाद के दो हजार से भी अधिक मामले न्यायालय में लंबित हैं. जिले में न्यायाधीश की कमी है लेकिन उस कमी को भी दूर करने की पहल की जाएगी. इस संबंध में लोहरदगा जिला बार एसोसिएशन एक प्रस्ताव बना कर दे, ताकि उस प्रस्ताव को हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के समक्ष रखा जा सके. फिलहाल जो भी न्यायाधीश यहां प्रभार में हैं, वे लंबित मामलों का तेजी से निष्पादन करें.

परिसंपत्तियों का भी किया गया वितरण


कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया. इनमें मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत पूनम उरांव को 22 लाख रुपए, सुदर्शन कुमार को 24 लाख रुपए, तिलेंद्र उरांव 9.5 लाख रु और अमनदीप को 9.40 लाख रुपए का चेक दिया गया. प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना की लाभार्थी रिया उरांव, पूजा उरांव, शिवानी कुजूर और सुभांति उरांव को छात्रवृत्ति राशि का स्वीकृति पत्र दिया गया. नीलू उरांव को अबुआ आवास योजना के तहत अपने आवास में गृह प्रवेश कराया गया.

ई-सेवा केंद्र का उद्घाटन


कार्यक्रम में न्यायमूर्ति ने ई-सेवा केंद्र का उद्घाटन किया. इसके बाद न्यायालय परिसर में स्वास्थ्य विभाग, हिण्डाल्को, ग्रामीण विकास विभाग (जेएसएलपीएस), मंडल कारा, शिक्षा विभाग, डालसा लोहरदगा, समाज कल्याण विभाग और डीएवी लोहरदगा के लीगल लिटरेसी क्लब द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया गया और सराहना की गयी.

ये थे उपस्थित

कार्यक्रम में झालसा की सदस्य सचिव रंजना अस्थाना, सुभाष प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय, एडीजे-I स्वयंभू, एडीजे-II नीरजा आसरी, सीजेएम लोहरदगा केके मिश्रा, सिविल जज (सीनियर डिवीजन) अभिषेक कुमार, एसडीजेएम-सह-जज इंचार्ज रजिस्ट्रार व्यवहार न्यायालय अमित कुमार गुप्ता, सिविल जज (जूनियर डिवीजन)-सह-पीएमजेजेबी जया स्मिता कुजूर, डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण उपायुक्त-सह-उपाध्यक्ष डालसा लोहरदगा, हारिस बिन जमां पुलिस अधीक्षक-सह-सदस्य डालसा लोहरदगा, वन प्रमण्डल पदाधिकारी अभिषेक कुमार, उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, डालसा सचिव राजेश कुमार समेत अन्य न्यायिक पदाधिकारी व प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: रांची में फिर शुरू होगी बेकन फैक्ट्री, मिलेट कैफे भी खुलेगा, तेलंगाना से लौटकर बोलीं कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel