24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व संरक्षण दिवस पर विद्यार्थियों ने लिया संकल्प, मां के नाम लगाये 400 पौधे

विश्व संरक्षण दिवस पर विद्यार्थियों ने लिया संकल्प, मां के नाम लगाये 400 पौधे

कुड़ू़ प्रखंड के डिवाइन पब्लिक स्कूल चंदलासो में विश्व संरक्षण दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक ज्ञानगंगा सिंह ने कहा कि हमें अपने आसपास की प्राकृतिक संपदाओं जैसे पानी, मिट्टी, वायु, खनिज और पेड़-पौधों को संरक्षित करने की आवश्यकता है. इस अवसर पर विद्यालय में इको क्लब का गठन किया गया और नव-निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलायी गयी. विद्यार्थियों को बताया गया कि वे किस प्रकार प्रकृति के संरक्षण में अपना योगदान दे सकते हैं. इको फ्रेंडली छात्र मंत्रीमंडल में शिवा मुंडा को प्रधानमंत्री, तहसीन फातमी को स्वास्थ्य मंत्री, शुभम राज को स्वच्छता मंत्री, आर्यन कुमार को सुरक्षा मंत्री, आयुष उरांव को पोषण मंत्री, राशि कुमारी को उपस्थिति मंत्री, अनामिका कुमारी को शिक्षा मंत्री, अनुष्का सिंह को कौशल विकास मंत्री, कृति कुमारी को पर्यावरण मंत्री, आदित्य कुमार सिंह को सांस्कृतिक मंत्री और प्रीतम कुमार साहू को संचार मंत्री बनाया गया. सभी छात्र मंत्रियों को विद्यालय की ओर से बैच व उपहार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने अपनी मां के नाम पर 400 पौधे लगाये. समारोह में सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे. डीसी ने जेपीएससी में सफल अभ्यर्थी को किया सम्मानित

लोहरदगा़ जेपीएससी संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा-2023 में लिखित एवं साक्षात्कार के बाद अंतिम रूप से चयनित होनेवाले गुलाम रजा को उपायुक्त डॉ ताराचंद ने शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. गुलाम रजा को इस परीक्षा में 17 वां रैंक हासिल हुआ है और वर्तमान में वे लोहरदगा जिला के कैरो प्रखंड के गाराडीह गांव के निवासी हैं. उपायुक्त ने उनके उज्ज्वल भविष्य और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel