22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ 2000 ट्रकों का परिचालन ठप

हरदगा गुमला ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा है कि बॉक्साइट ट्रकों का परिचालन जो ऊपर पाट( नेतरहाट प्लोटो) एवं सेरेगदाग, विमरला से होता है, उसमें गुमला जिला खनन पदाधिकारी द्वारा ट्रक मालिकों का शोषण किया जा रहा है एवं मनमानी तरीके से ट्रक मालिकों को परेशान किया जा रहा है.

लोहरदगा. लोहरदगा गुमला ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा है कि बॉक्साइट ट्रकों का परिचालन जो ऊपर पाट( नेतरहाट प्लोटो) एवं सेरेगदाग, विमरला से होता है, उसमें गुमला जिला खनन पदाधिकारी द्वारा ट्रक मालिकों का शोषण किया जा रहा है एवं मनमानी तरीके से ट्रक मालिकों को परेशान किया जा रहा है. जिला खनन पदाधिकारी गुमला का कहना है कि पहाड़ से लेकर लोहरदगा हेसल एवं टोरी, रिचूघूटा अनलोडिंग साइडिंग स्टेशनों तक तक लगभग 100 किलोमीटर की दूरी 4 घंटा में तय किया जाए एवं 150 से 200 किलोमीटर की दूरी 5 से 6 घंटे में तय नहीं करने पर केस किया जा रहा है. ड्राइवर और ट्रक मालिकों को जेल भेजा जा रहा है और जरा सी देरी होने पर 50 से 60 हजार रुपए या फाइन काटा जा रहा है. जबकि पहाड़ से लेकर अनलोडिंग स्टेशनों तक में दर्जनों जगह हाट बाजार, स्कूल ,नो एंट्री, वीआइपी का आगमन आये दिन जुलूस धरना ,प्रदर्शन, धार्मिक आयोजन, सड़क जाम सहित अनेक परेशानियां हैं. अगर इन अफसरों को लगता है कि चार घंटे में गाड़ी पंचर होने पर या खराब होने पर भी पहुंच जायेगी तो साथ में चले और हम लोग को गाड़ी चलवा कर दिखायें, उनके इस कर्म के चलते एक्सीडेंट की भी संभावना बढ़ रही है और एक ओर प्रशासन कहता है कि सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाए, दूसरी ओर स्वयं उन्ही के ऑफिसर कह रहे हैं की गाड़ी को हवाई जहाज की तरह चला कर माल को पहुंचाइये. वहीं गुमला वन विभाग द्वारा नाका में पेपर वन विभाग का चेक नहीं करके जिला खनन पदाधिकारी को जो पेपर जांच करनी चाहिए. संगठन दोनों विभागों को चेतावनी देती है कि अगर दोनों विभाग गुमला जिला के अपनी कार्यशाली को नहीं सुधारते हैं और ट्रक मालिकों को तंग करना बंद नहीं करते हैं, तो एसोसिएशन दोनों कार्यालय का घेराव करेगी और जरूरत पड़ने पर लगभग 2000 ट्रकों का परिचालन अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया जायेगा, जिससे सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपए का राजस्व की हानि होगी. जिसकी सारी जिम्मेवारी गुमला जिला खनन पदाधिकारी एवं गुमला डीएफओ की होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel