लोहरदगा. पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान न्यास के तत्वावधान में श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी का जन्मदिवस जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर जिले के विभिन्न स्थानों पर औषधीय पौधों का नि:शुल्क वितरण किया गया. जिला प्रभारी व मुख्य योग प्रशिक्षक प्रवीण कुमार भारती द्वारा व्यवहार न्यायालय परिसर में जज, अधिवक्ताओं, न्यायालय कर्मियों एवं अन्य लोगों के बीच गिलोय, एलोवेरा व नीम के पौधे वितरित किये गये. उन्होंने कहा कि वनस्पति जगत के बिना मानव का अस्तित्व अधूरा है. गिलोय, तुलसी, अर्जुन, भूमि आंवला जैसी औषधियां बीपी, शुगर, बुखार, जोड़ों के दर्द, मूत्र रोग और इम्यून सिस्टम के लिए अत्यंत लाभकारी हैं. योग के साथ औषधियों का सेवन जरूरी है. शिव मंदिर कृषि बाजार परिसर में संरक्षक शिव शंकर सिंह व जिला प्रभारी अभय भारती की उपस्थिति में भी औषधीय पौधे वितरित किये गये. मौके पर शहर के गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. रक्षाबंधन पर महिलाओं को मिलेगा तोहफा, अर्शलान यात्री वाहन से मुफ्त सफर कुड़ू. भाई-बहन के प्रेम, स्नेह और आस्था के प्रतीक रक्षाबंधन के मौके पर महिला यात्रियों के लिए खास सौगात की घोषणा की गयी है. चतरा जिले के हंटरगंज से रांची जाने वाली अर्शलान यात्री वाहन सेवा में महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा करायी जायेगी. वाहन के मालिक हाजी मो इलियास ने बताया कि रक्षाबंधन पर हंटरगंज से रांची और वापसी की यात्रा में महिलाओं से किराया नहीं लिया जायेगा. इसके लिए एक साइड की पूरी सीट महिला यात्रियों के लिए आरक्षित रहेगी. उन्होंने कहा कि पिछले साल भी यह सुविधा दी गयी थी. सभी बस एजेंटों को निर्देश जारी कर दिये गये हैं. कुड़ू बस स्टैंड के एजेंट एनामुल अंसारी ने इसकी पुष्टि की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है