27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामचरितमानस पढ़ने से जीवन शैली बदल जायेगा : रामचंद्र गिरि

ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल में संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती धूमधाम के साथ मनायी गयी

संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती मनायी गयी. फोटो कार्यक्रम में शामिल विद्यार्थी लोहरदगा. ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल में संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती धूमधाम के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा गीत-संगीत के साथ रामचरितमानस काव्य पाठ किया किया और तुलसीदास जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक रामचंद्र गिरि ने कहा कि आप समय निकालकर जरूर रामचरितमानस पढ़ें, आपका जीवन शैली बदल जायेगा. उन्होंने कहा कि रामचरितमानस एक धार्मिक ग्रंथ ही नहीं, बल्कि इसमें सभी विधाओं और कलाओं का समावेश है. कहा कि रामचरितमानस में राजा का प्रजा के प्रति और प्रजा का राजा के प्रति, माता-पिता का पुत्र-पुत्री के प्रति और पुत्र- पुत्री का माता-पिता के प्रति, भाई का भाई के प्रति, भाई का बहन के प्रति और समाज के सभी वर्ग के लोगों के प्रति सम्मान और स्नेह का भाव निहित है जिसे पढ़ कर अपने जीवन के साथ आत्मासात करने से परिवार और समाज में आपसी प्रेम, सद्भावना, कर्तव्य और एक दूसरे के प्रति सम्मान तथा स्नेह का भाव उत्पन्न होगा. जिससे सुंदर समाज के निर्माण में बड़ा सहयोग हो सकेगा. उन्होंने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास जी ने रामचरितमानस के माध्यम से यह अमर संदेश देने का प्रयास किया है कि जिस प्रकार भक्त और भगवान दोनों एक दूसरे के पूरक हैं इस प्रकार समाज की सभी वर्ग के लोग एक दूसरे के सहायक हैं. इस अवसर पर नीति झा, सुनीता चित्तौड़ा, अपर्णा गुप्ता, विशाल कुमार साहदेव, विकास कुमार साहदेव, राहुल रंजन सिंह ,एस सुजाउद्दीन राजा, पंकज विश्वकर्मा, आशीष कुमार सिन्हा, रवि सिन्हा, राजीव कुमार, जावेद, शिवानी पांडे, अरुण शाह, कुमुद मिश्रा, समीकरण प्रजापति, अरुण बडाइक, काजल कुमारी, मधु कुमारी, नुपुर केशरी, काजल लकड़ा, महवीश, जन्मजय सिंह, अभिषेक सिंह सहित सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel